आज से फ्री ’स्मार्टफोन’: सीएम गहलोत करेंगे शुरूआत, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत, जान लें फोन लेने की पूरी प्रक्रिया

स्मार्टफोन के लिए लाभार्थियों के ई-वॉलेट में 6800 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे, जिससे महिलाएं-बालिकाएं शिविर में अपनी पसंद का स्मार्टफोन ले सकेंगी। स्मार्ट फोन के लिए 6125 रुपए दिए जाएंगे।  सिम कार्ड समेत डेटा रिचार्ज के लिए 675 रुपए अलग से होंगे।

Rajasthan Free Mobile Scheme 2023

जयपुर | Rajasthan Free Mobile Yojana 2023: राजस्थान की महिलाओं के लिए आज बेहद खास दिन है। प्रदेश की गरीब से लेकर मध्यम तबके की महिलाएं भी आज से स्मार्ट होने जा रही है। 

राजस्थान में चिरंजीवी योजना से जुड़े परिवार की महिलाओं और बालिकाओं को गहलोत सरकार की ओर से फ्री स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं। 

गहलोत सरकार की बहुप्रतीक्षित फ्री ’स्मार्टफोन’ योजना की शुरुआत गुरुवार से हो रही है। 

राज्य की गहलोत सरकार आज से पहले फेज में 40 लाख परिवारों को स्मार्टफोन देने जा रही है। इसके लिए जिला स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे।

फर्स्ट फेज में 40 लाख महिलाओं को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) से अधिकृत टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के माध्यम से मोबाइल दिए जाएंगे। 

सीएम गहलोत आज करेंगे शुरुआत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजधानी जयपुर से बिड़ला सभागार में ’इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना’ की शुरुआत करेंगे। 

इस दौरान इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ सिम समेत स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे। 

स्मार्टफोन के लिए लाभार्थियों के ई-वॉलेट में 6800 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे, जिससे महिलाएं-बालिकाएं शिविर में अपनी पसंद का स्मार्टफोन ले सकेंगी।

स्मार्ट फोन के लिए 6125 रुपए दिए जाएंगे।  सिम कार्ड समेत डेटा रिचार्ज के लिए 675 रुपए अलग से होंगे।

फर्स्ट फेज में इन्हें मिलेंगे स्मार्टफोन

- 9वीं से 12वीं कक्षा तक सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को।

- सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्राओं को।

- विधवा, एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रहीं महिलाओं को।

- साल 2022-23 में महात्मा गांधी नरेगा योजना में 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखिया को।

- साल 2022-23 में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखिया को।

ऐसे लिया जा सकेगा ’स्मार्ट फोन’ 

- स्मार्ट फोन के लिए 6125 रुपए दिए जाएंगे।

- सिम कार्ड समेत डेटा रिचार्ज के लिए 675 रुपए अलग से होंगे।

- शिविर में पहले आईजीएसवाई पोर्टल पर लाभार्थी का ई-केवाईसी किया जाएगा। 

- लाभार्थी के स्वयं या फिर नजदीकी पहचान वाले व्यक्ति के स्मार्टफोन फोन पर जनाधार ई-वॉलेट इंस्टॉल किया जाएगा।

- पैन कार्ड का डिटेल आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज करने के बाद तीन प्रकार के फॉर्म प्रिंट करके दिए जाएंगे।

- लाभार्थी को इन फॉर्म के साथ मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के काउंटर पर सिम एवं डेटा प्लान और मोबाइल का चयन करना होगा।

- इस प्रक्रिया से गुजरने के बाद लाभार्थी के ई-वॉलेट में रुपए  ट्रांसफर होंगे और लाभार्थी को स्मार्टफोन मिल जाएगा।

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

- शिविर में लाभार्थी को अपने साथ जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और जनाधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल फोन लाना जरूरी होगा। 

- छात्राओं को आईडी कार्ड या एनरोलमेंट कार्ड अनिवार्य होगा। 
- स्मार्टफोन वितरण संबंधित कोई भी जानकारी लेने के लिए जनसूचना पोर्टल और टोल फ्री नंबर 181 पर संपर्क किया जा सकता है।