Rahul Gandhi rally in mangarh dham: राहुल गाँधी बोले- ये देश आदिवासियों का है,BJP-RSS चाहती है कि आप जंगल में रहो, वनवासी बने रहो
Rahul Gandhi rally in mangarh dham Rajasthan Banswara: राहुल गाँधी की मानगढ़ में जनसभा, ये देश आदिवासियों का है,BJP-RSS चाहती है कि आप जंगल में रहो, वनवासी बने रहो
Rahul Gandhi rally in mangarh dham Rajasthan Banswara: राहुल गाँधी ने आज आदिवासियों के गढ़ मानगढ़ धाम से चुनावी शंखनाद बजा दिया है। राजस्थान के बांसवाड़ा में आदिवासी दिवस पर जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गाँधी ने बीजेपी और RSS पर जुबानी हमला बोला।
राहुल बोले- यह देश आपका है आदिवासी यहां के मूल निवासी हैं, लेकिन बीजेपी-आरएसएस चाहती है कि आप जंगलों में रहें, वनवासी बने रहें।
आपके बच्चे डॉक्टर इंजिनियर ना बने। राहुल ने कहा बीजेपी और RSS आप पर वनवासी का ठप्पा लगाना चाहते हैं। आप इस जमीन के मालिक हो इस देश में आपको हक मिलना चाहिए। आप वनवासी हो इस जंगल को आप ही के हाथ से छीनकर अडाणी को देना चाहते हैं।
इतिहास को कोई बदल नहीं सकता आदिवासियों से सपना देखने का हक कोई नहीं छीन सकता। आज सदन में मैंने भाषण दिया, भाजपा वाले जहां भी जाते हैं हिंदुस्तान की आवाज को दबाने की कोशिश करती है।
मानगढ़ की सभा को संबोधित करते हुए राहुल गाँधी ने एक कहानी भी सुनाई जिसे उनकी दादी यानि की इंदिरा गाँधी उन्हें बचपन में सुनाया करती थी पेंदु की कहानी।
उन्होंने कहा कि मुझे तभी से आदिवासी पसंद हैं मैं आपका सेवक हूं जो दिल्ली में रहता हूं। आप मुझे कभी भी बुला सकते हैं। अपने घर बुला सकते हैं मेरी सरकार से बात कर सकते हैं। कांग्रेस सरकार दिल से आपके साथ है।
मणिपुर मुद्दे पर पीएम मोदी पर बोला हमला
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि भाजपा ने मणिपुर में आग लगा दी है, वहां दुष्कर्म, महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। मैंने सदन में बोला मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई है।
अगर पीएम मोदी चाहे तो दो तीन दिन में उस आग को बुझा सकते हैं। पीएम मोदी मणिपुर की आग को जलाना चाहते हैं। उन्होंने ही तो बांटा है मणिपुर को पीएम मोदी अभी तक एक शब्द आज तक नहीं बोला मणिपुर पर जहां भाजपा जाती है लोगों को आपस में लड़ा देते हैं।
इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि मुझे खुशी है कि राहुल गांधी आज हमारे बीच में है। साजिशपूर्वक राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने का काम किया था।
लेकिन, उनको सुप्रीम कोर्ट से तमाचा मिल गया। राहुल गांधी ने लोगों को जोड़ने के लिए भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी।
वहीं अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी ने मानगढ़ धाम के विकास के लिए वादा पूरा नहीं किया। हमने 100 करोड़ रुपये की लागत से इसके विकास के लिए शुरुआत की है।
वागड़ क्षेत्र में 33 करोड़ की लागत से पुल बनाया जाएगा। सिंचाई के लिए हजारों खेतों को यहां पानी मिलेगा। मैंने कहा आप मांगते मांगते थक जाओगे, मैं देते देते नहीं थकूंगा। वादा मैंने निभाया है। यहां 2000 शिक्षकों का स्थानांतरण होगा, उसकी जगह हम स्थानीय आदिवासी भाइयों को लगाएंगे। सीएम ने कहा कि वागड़ का चंहुमुखी विकास हो ये हमारा सपना है।
बतादें, राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) की यह यात्रा चुनावी लिहाज से काफी अहम है। कांग्रेस ने आदिवासी दिवस (World Tribal Day) पर चार राज्यों के आदिवासियों के आस्था के धाम मानगढ़ (Mangarh dham) को चुना है। यह आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है चुनाव में 19 सीटों पर इसका सीधा असर पड़ता है। जिससे कांग्रेस राजस्थान की 25 आरक्षित विधानसभा सीटों को साधने का काम करेगी।