चुनावी सरगर्मी के बीच कोहरे का कहर: चूरू में स्लीपर बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, दो की मौत, दो महिलाओं समेत कई घायल
हादसा के प्रमुख कारण घना कोहरा है। जिसके चलते दोनों वाहनों के चालक अपने वाहनों को भिड़ने से बचा नहीं पाए। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची भानीपुरा पुलिस ने जेसीबी की सहायता से ट्रक और बस को अलग करवाकर अवरूद्ध रास्ते को फिर से सुचारू किया।
चूरू | राजस्थान के चूरू जिले में कोहरे के कहर के चलते भीषण सड़क हादसा हो गया है।
मंगलवार को जिले के सरदारशहर उपखंड क्षेत्र के मेगा हाईवे पर स्लीपर बस और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।
इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए। मरने वाले दोनों ही चालक बताए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश में चुनावी सरगर्मी के बीच सर्दी ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते कई जिलों में कोहरे का कहर दिख रहा है।
दो महिलाओं समेत चार लोगों चल रहा इलाज
पुलिस के अनुसार, आज सुबह जिले के मेगा हाईवे पर गांव साडासर और सावर के बीच करीब 8 बजे स्लीपर बस और ट्रक की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई।
इस हादसे में बस और ट्रक के चालकों की मौत हो गई, दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए।
मौके पर मच गई चीख-पुकार
बस और ट्रक में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत के बाद बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई।
हादसा देख वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और 108 एंबुलेंस घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया।
बजाया जा रहा है कि हादसे में घायल हुए लोगों को कोई गंभीर चोटें नहीं आई हैं। लेकिन, स्लीपर बस के चालक और ट्रक के चालक दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
कोहरा बना हादसे का कारण
बताया जा रहा है कि हादसा के प्रमुख कारण घना कोहरा है। जिसके चलते दोनों वाहनों के चालक अपने वाहनों को भिड़ने से बचा नहीं पाए।
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची भानीपुरा पुलिस ने जेसीबी की सहायता से ट्रक और बस को अलग करवाकर अवरूद्ध रास्ते को फिर से सुचारू किया।
पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और निजी वाहन से सरदारशहर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
राजस्थान में और तेज होगी सर्दी
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में दिसंबर के शुरुआती सप्ताह में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है।
ऐसे में कई शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे जा सकता है।
विभाग के अनुसार, 27 नवंबर से पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल में बर्फबारी होने की संभावना है।
इस सिस्टम का असर राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में भी देखने को मिलेगा। इसके कारण कई जिलों में हल्की बारिश के आसार है।