सोनिया गांधी से मुलाकात: कांग्रेस की लिस्ट का खत्म होने जा रहा इंतजार, सीएम अशोक गहलोत दिल्ली में
कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। बीजेपी की लिस्ट जारी होते ही कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी हलचल तेज कर दी है।
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है अब इंतजार है तो कांग्रेस की सूची का।
हालांकि, अब कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। बीजेपी की लिस्ट जारी होते ही कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी हलचल तेज कर दी है।
सत्ता में फिर से वापसी का दावा कर रही कांग्रेस अब अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने जा रही है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली में मौजूद हैं और उन्होंने सीडब्ल्यूसी की मीटिंग के बाद देर रात स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन गौरव गोगोई, अजय माकन और केसी वेणुगोपाल समेत कांग्रेस के कई नेताओं से मुलाकात की है।
आज सोनिया गांधी से मुलाकात
राजस्थान चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मंगलवार यानि आज सुबह 10 जनपथ पहुंचे और सोनिया गांधी से मुलाकात की।
माना जा रहा है कि सीएम गहलोत ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से राजस्थान चुनाव और उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की है।
ऐसे में ये भी माना जा रहा है कि कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने अब बैठकों की औपचारिकता बची है और किसी भी समय लिस्ट जारी की जा सकती है।
ये बात भी सामने आ रही है कि जहां भाजपा ने अपने 41 प्रत्याशियों की सूची जारी की है वहीं कांग्रेस पहली लिस्ट में 50 नामों को उजागर कर सकती है।
खबरों की माने तो कांग्रेस पार्टी अपनी पहली लिस्ट में उन उम्मीदवारों के नाम जारी करेंगी जिस सीट पर कोई विवाद नहीं है।