उम्मीदवार लिस्ट का ऐलान सितंबर में: राजस्थान में टिकट बंटवारे पर कांग्रेस का बड़ा फैसला, क्या बोले सचिन पायलट?

सीएम गहलोत और पायलट की नाराजगी को दूर। कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि, हमने सभी मुद्दों पर चर्चा की...हमारा संगठन, हमारे नेता, हमारे विधायक और मंत्री सभी साथ मिलकर काम करेंगे...

Congress leaders at AICC headquarters

जयपुर | राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर दिल्ली में बैठे कांग्रेस आलाकमान अब एक्शन मोड में आ गए हैं।

राजस्थान कांग्रेस में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच चल रही नाराजगी को दूर करने और आगामी चुनावी रणनीति को लेकर गुरूवार को कांग्रेस आलाकमानों ने अहम बैठक बुलाई।

इस बैठक में कई अहम फैसलों के साथ सीएम गहलोत और पायलट की नाराजगी को दूर कर दिया गया है। 

एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि, बहुत सार्थक, व्यापक और महत्वपूर्ण चर्चा हुई।

हमने सभी मुद्दों पर चर्चा की...हमारा संगठन, हमारे नेता, हमारे विधायक और मंत्री सभी साथ मिलकर काम करेंगे और जैसा कि मैं हमेशा कहता रहा हूं कि हमारा लक्ष्य है कि राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार कैसे बने। 

टिकट के बंटवारे को लेकर भी फैसला

इसी के साथ बैठक में टिकट के बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया को लेकर भी फैसला हो गया है।

बैठक में हुए फैसलों के बाद कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इस बैठक में राजस्थान कांग्रेस नेताओं समेत सभी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि कांग्रेस राजस्थान चुनाव जीत सकती है बशर्ते राजस्थान कांग्रेस में एकजुटता हो।

आज सभी नेताओं ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया। 

बता दें कि इस बैठक में चोटिल होने के कारण सीएम गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तो पीसीसी चीफ समेत राजस्थान कांग्रेस के 29 नेता दिल्ली पहुंचकर इस मीटिंग में शामिल हुए।

उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान सितंबर के पहले सप्ताह में 

कांग्रेस में टिकट के बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन पर वेणुगोपाल ने कहा कि, जीतने की क्षमता के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की लिस्ट का ऐलान सितंबर के पहले सप्ताह में कर दिया जाएगा। 

कांग्रेस का मिशन कल से ही शुरू

गहलोत-पायलट मामला सुलझाने के बाद अब कांग्रेस का पूरा फोकस जनता का समर्थन पाना है। 

ऐसे में वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि हमारे मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता घर-घर जाकर कैंपेन करेंगे।

लोगों की हमारी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे। यह अभियान कल से ही शुरू किया जाएगा।