भाजपा की सियासी रणनीति: कांग्रेस ने रोकी भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

भाजपा अपने 41 प्रत्याशियों की सूची जारी करने के बाद दूसरी लिस्ट भी फाइनल कर चुकी है, लेकिन अब जारी करने से कतरा रही है और कांग्रेस की सूची का इंतजार कर रही है।

जयपुर | राजस्थान में तो कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची निकाली नहीं, बल्कि भाजपा के प्रत्याशियों की सूची को और अटका दिया। 

भाजपा अपने 41 प्रत्याशियों की सूची जारी करने के बाद दूसरी लिस्ट भी फाइनल कर चुकी है, लेकिन अब जारी करने से कतरा रही है और कांग्रेस की सूची का इंतजार कर रही है।

पिछले कई दिनों से कांग्रेस के सूची जारी करने की अटकलें लगाई जा रही है, लेकिन ये इंतजार और लंबा होता जा रहा है। 

बता दें कि केंद्रीय चुनाव समिति ने भाजपा की सभी 159 सीटों पर शुक्रवार रात तक चर्चा की है। जिसमें 70 से ज्यादा सीटों पर पार्टी नेताओं ने मंथन कर नाम फाइनल कर लिए हैं, लेकिन अब पार्टी को कांग्रेस की सूची का इंतजार है।

ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा अब अपनी दूसरी सूची जारी करने में जल्दबाजी नहीं करेगी और कांग्रेस की सूची उजागर होने के बाद ही अपने मोहरे खोलेगी। 

सूत्रों की माने तो कांग्रेस की सूची में उम्मीदवारों को देखकर भाजपा अपनी सूची में फेरबदल कर सकती है। 

गौरतलब है कि शुक्रवार को दिल्ली की गद्दी राजस्थान की सियासत को लेकर गरमाती रही। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन हुआ। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में सीईसी की बैठक हुई।

दिल्ली में हुई बैठक में 79 उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बन गई है। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 105 नाम रखे गए थे जिनमें से 79 नामों पर आम सहमति बनी है।

फिर से सांसदों को टिकट देकर दाव खेल सकती है भाजपा

भारतीय जनता पार्टी ने पहली सूची में 7 सांसदों को विधानसभा का टिकट देकर मैदान में उतारा है। 

हालांकि, भाजपा के सांसद दाव का अभी तक असर उलटा ही देखने को मिला। 

सांसदों को टिकट देने के चलते क्षेत्र के विधायक और नेताओं का टिकट कट गया और उनके बगावती तेवर दिखाई दिए।

लेकिन इसके बाद भी पार्टी विधानसभा में और सांसदों को चुनावी रण में उतारने की तैयारी दिख रही है।