दिल्ली पुलिस ने दाखिल की रिपोर्ट: सीएम गहलोत के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा! क्या जारी हो सकता है समन
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की परेशानी बढ़ सकती है। दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दाखिल की है। ऐसे में सीएम साब के खिलाफ समन जारी हो सकता है।
नई दिल्ली | संजीवनी घोटाले को लेकर राजस्थान में छिड़ी राजनीतिक जंग में अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की परेशानी बढ़ सकती है।
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दाखिल की है। ऐसे में सीएम साब के खिलाफ समन जारी हो सकता है।
बता दें कि, राजस्थान के सीएम गहलोत के खिलाफ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया था।
जिस पर दिल्ली पुलिस ने राउज एवेन्यू कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल कर दी है।
जिसके बाद कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है।
गौरतलब है कि, इस मामले में पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर को ये निर्देश दिया था कि इस मामले की जांच कर रिपोर्ट दाखिल करें।
ऐसे में कोर्ट के निर्देशानुसार दिल्ली पुलिस ने आज गुरुवार को अपनी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर दी है और कोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया है।
सीएम गहलोत को जारी हो सकता है समन
जानकारी के मुताबिक, राउज एवेन्यू कोर्ट 1 जून को दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर मामले की सुनवाई करेगा।
ऐसे में इस रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की मानहानि की शिकायत पर यह तय करेगा कि सीएम गहलोत को समन जारी किया जाए या नहीं ?
आखिर क्या है मामला ?
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उनके परिवार पर निशाना साधते हुए संजीवनी घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था।
तब सीएम गहलोत ने कहा था कि केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने संजीवनी घोटाले का पैसा दूसरे देशों में लगा रखा है।
जिससे खफा भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री ने सीएम गहलोत के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज करवाने के लिए दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे थे।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से कोर्ट में तर्क दिया कि 2019 में दर्ज FIR के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेबुनियाद आरोप लगाए।
पूरे परिवार को अभियुक्त बताया गया, इससे मानहानि हुई है। प्रतिष्ठा को भारी नुकसान पहुंचाया है, इसलिए गहलाते के खिलाफ मानहानि का केस चलना चाहिए।
इस मामले पर गहलोत ने कहा था कि ...
गहलोत ने जोधपुर में कहा था कि इस सोसाइटी में सबकुछ गजेंद्र सिंह शेखावत की चलती है, वही सबकुछ हैं।
मेरे खिलाफ उन्होंने मानहानि का केस कर दिया। मैं तो तैयार हूं भुगतने के लिए। क्यों कि लाखों लोगों को अगर पैसा वापस मिलता है तो मुझे क्या फर्क पड़ेगा। सजा भुगतने से लाखों लोगों का भला होता है तो कोई फर्क नहीं पड़ता।