नियुक्ति: धर्मेन्द्र सिंह शेखावत बने स्टेट बैंक आफ इंडिया के निदेशक

धारा 19ए और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के निदेशक मंडल में निर्वाचित निदेशकों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के "फिट एंड प्रॉपर" मानदंड के अनुसार चार उम्मीदवारों का वैध नामांकन पाया गया।

धर्मेन्द्र सिंह शेखावत

जयपुर | जयपुर निवासी चाटर्ड अकाउंटेंट धर्मेन्द्र सिंह शेखावत को स्टे​ट बैंक आफ इंडिया का निदेशक बनाया गया है। भारत सरकार ने इस संबंध में गजट नोटिफिकेशन जारी करते हुए देशभर में चार निदेशकों की नियुक्ति की है। इनमें से शेखावत एक हैं।

धर्मेन्द्र सिंह शेखावत पूर्व में इंडियन आयल कोरपोरेशन में भी निदेशक पद पर सेवाएं दे चुके हैं। शेखावत मूलत: झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी तहसील के बड़ा गांव निवासी हैं। बतौर निदेशक इनकी नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गई है।

भारत सरकार की ओर से जारी किए गए राजपत्रित आदेश के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने केंद्रीय बोर्ड में शेयरधारकों के निदेशकों के लिए चुनाव के परिणाम घोषित किए हैं।

इस घोषणा के साथ  शेयरधारकों की आम बैठक को रद्द कर दिया गया है, जिसमें चुनाव होने थे।

भारतीय स्टेट बैंक अधिनियम, 1955 में उल्लिखित दिशा-निर्देशों के अनुसार चुनाव के लिए नामांकन आधिकारिक तौर पर 26 मई, 2023 को शाम 5:00 बजे तक लिए गए थे।

धारा 19ए और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के निदेशक मंडल में निर्वाचित निदेशकों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के "फिट एंड प्रॉपर" मानदंड के अनुसार चार उम्मीदवारों का वैध नामांकन पाया गया।

राजपत्र के अनुसार निर्वाचित शेयरधारकों के निदेशक, जो 26 जून, 2023 से 25 जून, 2026 तक तीन साल का कार्यकाल पूरा करेंगे, इस प्रकार हैं:

  • धर्मेंद्र सिंह शेखावत, जयपुर
  • केतन शिवजी विकमसे, परेल, मुंबई
  • मृगांक मधुकर परांजपे, विले पार्ले पूर्व, मुंबई
  • राजेश कुमार दुबे, लोअर परेल, मुंबई

भारतीय स्टेट बैंक सामान्य विनियम, 1955 के विनियम 40(3) के अनुसार, चार रिक्तियों के लिए केवल चार वैध नामांकन प्राप्त हुए। ऐसे में इन्हें बैंक के केंद्रीय बोर्ड में शेयरधारकों के निदेशक के रूप में चुना गया है।