अब 35 रुपए लीटर में दूध: राजस्थान में बढ़ते दूध के दामों के बीच सरस ने दी लोगों को बड़ी राहत

राजस्थान में बढ़ते दूध के दामों के बीच सरस ने दी लोगों को बड़ी राहत
Ad

Highlights

महंगाई की मार झेल रहे राजस्थान के लोगों को सरस डेयरी ने राहत प्रदान की है।  जहां अन्य कंपनियां अपने दूध के दाम बार-बार बढ़ा रही हैं वहीं सरस ने अपने ग्राहकों को कुछ राहत दी है।

जयपुर | देश में लगातार महंगाई की मार झेल रहे राजस्थान के लोगों को सरस डेयरी ने राहत प्रदान की है। 

जहां अन्य कंपनियां अपने दूध के दाम बार-बार बढ़ा रही हैं वहीं सरस ने अपने ग्राहकों को कुछ राहत दी है।

प्रदेश में बार-बार बढ़ रहे दूध के दामों के बीच सरस डेयरी ने लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए सरस लाइट दूध फिर से शुरू कर दिया है। 

सरस लाइट दूध अब लोगों को सिर्फ 35 रुपए लीटर के हिसाब से मिलेगा। 

एक और बात ये है कि अब यह दूध 6 लीटर के पैकिंग में भी उपलब्ध होगा। जिसकी कीमत 210 रुपए प्रति पैक होगी। 

सरस ने इसे 9 अप्रैल यानि आज से बाजार में बिक्री के लिए शुरू कर दिया है।

यह दूध भले ही फैट रहित है लेकिन इसमें एसएनएफ 8.5 प्रतिशत समेत प्रोटीन-विटामिन भरपूर मात्रा में है। 

कंपनी के अनुसार, सरस लाइट दूध 400 एमएल की पैकिंग में भी उपलब्ध होगा जिसकी कीमत 14 रुपए होगी। 

कहा जा रहा है कि फैट रहित होने के कारण यह दूध खासतौर पर बुजुर्ग व बीमार लोगों के साथ-साथ बच्चों के लिए भी काफी फायदेमंद होगा।

जयपुर डेयरी अधिकारी का कहना है कि आज के समय में ज्यादा फैट होने से लोग दिल की बीमारी या मोटापे के मरीज होते जा रहे हैं। 

ऐसे में सरस लाइट फैट दूध को फिर से लांच किया गया है ताकि जो लोग इसका लाभ लेना चाहे वे ले सकते हैं।

आपको बता दें कि, वर्तमान में सरस के एक लीटर गोल्ड दूध की कीमत 64 रुपए और आधा लीटर दूध के दाम 32 रुपए है।

इसके अलावा स्टेण्डर्ड दूध जो कि नीली थैली में आता है उसके दाम 56 रुपए प्रति लीटर है।

इसी के साथ डीटीएम दूध 42 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है।

गौरतलब है कि, दूध के साथ-साथ सरस कई अन्य प्रोडक्ट्स भी  बाजार में बेचती है। जिनमें फ्लेवर्ड मिल्क, श्रीखंड, दही, पनीर जैस आइटम शामिल हैं।

Must Read: बैंड-बाजा-बारात कम न कर दे वोटिंग का प्रतिशन, 45 हजार से ज्यादा घरों में रहेगा शादि-ब्याह 

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :