जयपुर, नागौर व भीलवाड़ा में रेड: राजस्थान में सियासी रण के बीच ईडी और आईटी की छापेमारी
ईडी ने मंगलवार को जयपुर समेत प्रदेशभर में पेपर लीक मामले से जुड़े लोगों के 10 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई है। जानकारी के मुताबिक, आज सुबह से जयपुर, नागौर और भीलवाड़ा में करीब 10 ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है।
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव के सियासी रण के बीच ईडी, आईटी लगातार एक्शन मोड में आई हुई हैं।
जहां सोमवार को आयकर विभाग की टीम ने राजधानी जयपुर में फेमस स्वीट्स स्टोर पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया वहीं, मंगलवार को पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर से ताबड़तोड़ कार्रवाई की है।
ईडी ने मंगलवार को जयपुर समेत प्रदेशभर में पेपर लीक मामले से जुड़े लोगों के 10 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई है।
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह से जयपुर, नागौर और भीलवाड़ा में करीब 10 ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है।
करीब 150 से अधिक ईडी के अधिकारियों ने एक दर्जन जगहों पर रेड डाली है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली से आई टीम के साथ राजस्थान ईडी टीम भी कार्रवाई में जुटी हुई है।
इनके साथ सुरक्षा की दृष्टि से केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को भी लगाया गया है।
कलाम कोचिंग पर छापेमारी की कार्रवाई
जानकारी में सामने आया है कि जयपुर में विद्याधर नगर में सेंट्रल स्पाइन स्थित सीए नरेंद्र कालेर के आवास और कलाम कोचिंग पर ईडी की छापेमारी हुई है।
बताया जा रहा है कि कलाम कोचिंग से बड़ी संख्या में धन के लेनदेन के सबूत मिले है। जिसके बाद ईडी ने यहां भी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले सीकर में भी कलाम कोचिंग में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था।
वहीं, दो आरपीएस अधिकारी और एक बड़े राजनेता के परिवार के लोग भी ईडी की जांच के दायरे में है।
इसके अलावा नागौर जिले में चकढाणी और डीडवाना के खारिया गांव में राहुल भाकर और सुरेंद्र भाकर से पूछताछ जारी है।
ईडी अधिकारियों ने 13 अक्टूबर को भी राजधानी जयपुर, जोधपुर और डूंगरपुर में करीब 9 जगहों पर दिनेश खोड़निया, स्पर्धा चौधरी और अशोक जैन के घर व दफ्तरों में छापेमारी की थी।
जिसके बाद दिनेश खोड़निया ने इस कार्रवाई को उनके खिलाफ साजिश बताकर चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान भी किया था।
आयकर विभाग भी एक्टिव मोड में
राजस्थान में ईडी ही नहीं बल्कि आयकर विभाग भी एक्टिव मोड में हैं। इनकम टैक्स की टीम ने सोमवार को राजधानी जयपुर और जोधपुर में रावत स्वीट्स स्टोर पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है।