सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग: सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष द्वारका प्रसाद गुप्ता को सेवानिवृति पर विदाई

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष श्री द्वारका प्रसाद गुप्ता को उनकी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर गुरुवार को सूचना केंद्र स्थित सभागार में भावभीनी विदाई दी गई।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग


जयपुर |  सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष श्री द्वारका प्रसाद गुप्ता को उनकी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर गुरुवार को सूचना केंद्र स्थित सभागार में भावभीनी विदाई दी गई।

इस अवसर पर द्वारका प्रसाद गुप्ता को विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा साफा एवं माला पहना कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रशंसा प्रमाण पत्र एवं मोमेन्टो भेंट कर उनके सुखद जीवन की कामना की।

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक श्री जसराम मीणा, सूचना केंद्र प्रभारी एवं उपनिदेशक लीलाधर, सूचना एवं जनसम्पर्क कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गोपाल स्वरूप पाठक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल सोनी, महासचिव कुलदीप शर्मा, राकेश वर्मा, मयंक पारीक, जितेन्द्र, चंद्रप्रकाश शर्मा सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. सपना शाह ने किया।