खाद्य मंत्री की जनसुनवाई : राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन को राहत देने के निर्देश

जनसुनवाई में जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि अधिकारी राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन की समस्याओं को हल करें। राज्य सरकार की प्राथमिकता है

खाद्य मंत्री की जनसुनवाई

जयपुर । खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने परिवादियों की समस्याओं को सुनकर मौके पर अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए। मौके पर कई प्रकरणों का निस्तारण करते हुए परिवादियों को राहत दी गई।

जनसुनवाई में जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि अधिकारी राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन की समस्याओं को हल करें। राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि आमजन को योजनाओं का लाभ मिलने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का भी समाधान किया जाए।

समस्या समाधान के लिए आमजन को परेशान नहीं होना पड़े। इस दौरान बिजली, पानी, सड़क, अतिक्रमण, सिंचाई, स्वास्थ्य सहित विभिन्न समस्याओं से संबंधित प्रकरण आये। जिला प्रभारी मंत्री ने समस्त प्रकरणों में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान जो प्रकरण प्राप्त हुए हैं, अधिकारी उनका उचित समाधान करें। आगामी बैठक में भी इन प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी।

इस अवसर पर सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़, जिला प्रमुख श्रीमती कविता रेगर, शिल्प माटी एवं कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक, जिला कलक्टर डॉ. मंजू, सहित अन्य मौजूद रहे।