शायराना बाण: केंद्रीय मंत्री शेखावत बोलें- गहलोत जी का कार्यकाल - कभी झुठलाते, कभी घबराते, कभी कहते कुछ हुआ नहीं
कभी झुठलाते, कभी घबराते, कभी कहते कुछ हुआ नहीं, केन्द्र से मिली किसी योजना का हिसाब आपने दिया नहीं....
जयपुर | फोन टैपिंग मामले को लेकर जहां राजस्थान की राजनीति गरमाई हुई है, वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच छिड़ी जंग भी थमने का नाम नहीं ले रही है।
कभी दोनों के बीच विस्फोटक बयानबाजी हो जाती है तो कभी कटाक्षभरे बाण छोड़े जाते है।
इसी बीच अब एक बार फिर से भाजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम गहलोत को निशाने पर लिया है, लेकिन बड़े ही शयराना अंदाज में।
गजेन्द्र सिंह शेखावत ने दावा करते हुए गहलोत सरकार की योजनाओं को झूठी बताया है।
इसी के साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर केंद्र से मिली योजनाओं का हिसाब न देने का भी आरोप लगाया है।
मंगलवार को गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक शायराना ट्वीट करते हुए सीएम गहलोत पर निशाना साधा है।
उन्होंने लिखा है कि गहलोत जी का कार्यकाल झूठी घोषणाओं का अंबार...
कभी झुठलाते, कभी घबराते, कभी कहते कुछ हुआ नहीं, केन्द्र से मिली किसी योजना का हिसाब आपने दिया नहीं....
गौरतलब है कि राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और सीएम गहलोत ने मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए प्रदेश की जनता को 19 नए जिलों की सौगात दी है।
जिसके बाद से भाजपा के तेवर और भी आक्रामक हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री शेखावत का कहना है कि, सात दिन पहले ही सरकार नोटिफिकेशन जारी करती है कि जो कमेटी रिटायर IAS रामलुभाया के नेतृत्व में बनाई गई है, उसका काम पूरा नहीं हुआ है, इसलिए उसको एक्सटेंशन दिया गया है।
और इसके एक हफ्ते बाद ही कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर नए जिलों की घोषणा कर दी जाती है।
केन्द्रीय मंत्री ने सीएम गहलोत के नए जिलों के ऐलान आनन-फानन में लिया गया तुगलकी फरमान है।