Rajasthan: राज्यपाल का जन्माष्टमी पर गौशाला और डेयरी संयंत्र का अवलोकन
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने जन्माष्टमी के अवसर पर जोधपुर की कन्हैया गौशाला में भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की और गायों का पूजन किया।
जयपुर । राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सोमवार को जन्माष्टमी के अवसर पर जोधपुर स्थित कन्हैया गौशाला पहुंचकर वहां भगवान कृष्ण की विधिवत पूजा अर्चना की। उन्होंने बाद में गौशाला में गाय का पूजन कर नन्हे बछड़े का दुलार भी किया। उन्होंने गायों को हरा चारा भी खिलाया।
गौशाला का अवलोकन करते हुए उन्होंने गौधन संरक्षण के साथ गौ उत्पादों के प्रभावी विपणन की रणनीति पर कार्य करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कन्हैया गौशाला की व्यवस्थाओं, प्रबंधन और गौधन संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
डेयरी संयंत्र का अवलोकन—
राज्यपाल ने जोधपुर में डेयरी संयंत्र का भी अवलोकन किया। उन्होंने इस दौरान डेयरी के विभिन्न उत्पादों, दूध वितरण व्यवस्था और अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी लेते हुए पशुपालकों को सभी स्तरों पर लाभान्वित किए जाने पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने वृक्षारोपण भी किया।