Highlights
अजमेर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आरपीएससी का घेराव करने की ठान ली और उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई। गुस्से में आए प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स पर चढ़ गए और हंगामा करने लगे। रोकने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजना शुरू कर दिया ....
जयपुर | जोधपुर में हुई गैंगरेप की घटना को लेकर राजस्थान के कई भागों में जमकर बवाल मचा हुआ है।
विधानसभा के सदन से लेकर सड़क तक जेएनवीयू गैंगरेप पर घमासान जारी है।
राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले गहलोत सरकार पर विपक्षी दल हर तरफ से हमलावर हो रहे हैं। इसी बीच उन्हीं के गृह जिले में हुई गैंगरेप की घटना ने राज्य सरकार की परेशानी और बढ़ा दी है।
नहीं सहेगा राजस्थान के तहत जोधपुर गैंगरेप मामले को लेकर मंगलवार को युवा मोर्चा ने जोधपुर, जयपुर, अजमेर समेत कई जिलों में सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रही है।
वहीं, पुलिस प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांजती दिख रही है।
भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष पदभार ग्रहण करने से पहले ही गिर पडे! https://t.co/QGJkz1fDO6 pic.twitter.com/XthLcnM757
— राजस्थानी ट्वीट (@8PMnoCM) July 18, 2023
आज अजमेर में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से नहीं सहेगा राजस्थान के तहत राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का महाघेराव कार्यक्रम रखा गया जहां राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से आरपीएससी तक कूच करने का ऐलान और उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई।
गुस्से में आए प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स पर चढ़ गए और हंगामा करने लगे। रोकने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजना शुरू कर दिया जिसमें भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची घायल हो गए।
इस दौरान चेची के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी मौजूद रहे। घायल होने पर चेची को जेएलएन अस्पताल ले जाया गया।
निकम्मी कांग्रेस सरकार अपराधियों पर कार्रवाई करने के बजाए भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे युवाओं पर लाठियां बरसा रही है, RPSC में व्याप्त भ्रष्टाचार के लिए मुख्यमंत्री सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए - श्री @cpjoshiBJP , प्रदेश अध्यक्ष,… pic.twitter.com/GozsfbFdDl
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) July 18, 2023
ये सब भाजपा नेता रहे शामिल
मंगलवार को जोधपुर गैंगरेप कांड को लेकर हुए आंदोलन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची के अलावा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, सांसद बालकनाथ, सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी, सुरेश रावत भी शामिल हुए।
वहीं इधर राजधानी जयपुर में मंगलवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर जमकर प्रदर्शन किया।
कार्यकर्ताओं को खदड़ने के लिए यहां भी पुलिस ने लाठी चार्ज किया। ऐसे में कार्यकर्ताओं ने जमकर पत्थर फेंके। इस पत्थरबाजी में कुछ मीडियाकर्मियों के भी चोटिल होने की खबर सामने आई है।
इसी के साथ कार्यकर्ताओं ने पुलिस मुख्यालय में आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।