पहला बयान: ईडी की कार्रवाई के बाद सामने आए गोविंद सिंह डोटासरा, बोले- चिंता करने की कोई जरूरत नहीं, क्योंकि...

गोविंद सिंह डोटासरा ने दिनभर से चल रही ईडी की कार्रवाई के बाद मीडिया के सामने आकर कहा कि किसी को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

Govind Singh Dotasra

जयपुर | राजस्थान में पेपर लीक मामले को लेकर ईडी की हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद गोविंद डोटासरा ने मीडिया के सामने आकर अपना पहला बयान दिया है। 

कांग्रेस नेताओं के खिलाफ हो रही ईडी की छापेमारी के बाद राजस्थान का सियासी माहौल उफान पर आ गया है। 

गुरूवार को सुबह कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस प्रत्याशी ओम प्रकाश हुडला के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई के बाद पहले सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा की केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है।

अपनी ड्यूटी पूरी कर रहे हैं ईडी अधिकारी

इसके बाद अब गोविंद सिंह डोटासरा ने भी दिनभर से चल रही ईडी की कार्रवाई के बाद मीडिया के सामने आकर कहा कि किसी को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

ईडी के अधिकारी अपना काम कर रहे हैं। वे अपनी ड्यूटी पूरी कर रहे हैं और उन्हें काम करने दिया जाए। 

ईडी के अधिकारी मुझसे और घर के सभी लोगों से पूछताछ करने के बाद चले जाएंगे। इसमें किसी को भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

बता दें कि ईडी के अधिकारी डोटासरा के जयपुर सिविल लाइंस सरकारी आवास और उनके सीकर स्थित निजी निवास पर जांच करने पहुंचे हैं। 

गुरूवार को भी पेपर लीक प्रकरण में ईडी की टीम ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान के 12 स्थानों पर छापेमारी की है।

गुरूवार को भी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और निर्दलीय से कांग्रेस में शामिल हुए कांग्रेस प्रत्याशि ओम प्रकाश हुडला के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है।

इसी के साथ सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के खिलाफ समन भेजा गया है।