हम इसका विरोध करते हैं: सचिन पायलट ने साथियों के लिए खोला मोर्चा, बोले- हमकों डराने के लिए किया जा रहा है ऐसा, लेकिन हम...

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने भी अपने साथियों के खिलाफ हो रही ईडी की कार्रवाई के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया है। पायलट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी में एकता का परिचय देते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। 

Sachin Pilot

जयपुर | राजस्थान में चुनावों से पहले लगातार हो रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को लेकर अब सियासी युद्ध छिड़ गया है। 

आज गुरूवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) और कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला (Om Prakash Hudla) पर हुई ईडी की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने जमकर विरोध जताया है। 

अभी तक बयानबाजी से बच रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने भी अपने साथियों के खिलाफ हो रही ईडी की कार्रवाई के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया है।

पायलट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी में एकता का परिचय देते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। 

उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में कांग्रेस नेताओं को टारगेट करके कार्रवाई हो रही है। इस तरह की कार्रवाई का कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। 

आज संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है। देश में संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। 

डोटासरा पर रेड की कार्रवाई संदिग्ध

दिल्ली एआईसीसी में आयोजित प्रेसवार्ता में पायलट ने कहा कि अगर कोई तथ्य, सबूत है तो करवाई हो, लेकिन राजनीतिक कारणों से कार्रवाई होना गलत है। 

ईडी दबाव में न रहकर स्वतंत्र जांच करें। पीसीसी चीफ डोटासरा पर रेड संदिग्ध नजर आती है।

कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ है, अगर कार्रवाई में कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई के पक्ष में है।

सचिन पायलट भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आज राजस्थान में कई जगह ईडी ने कार्रवाई की है।

हार से डरकर ऐसी कार्रवाई करवा रही भाजपा

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग चुकी है, पीसीसी चीफ डोटासरा के यहां ईडी का सर्च चला है। चुनाव से पहले इस तरह की कार्रवाई भयभीत करने के लिए हो रही है।

पायलट ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को डराने के लिए ऐसा किया जा रहा है, जांच से किसी को डरना नहीं चाहिए। 

कांग्रेस ऐसी कार्रवाई की घोर निंदा करती है। राजस्थान में भाजपा अपनी हार से डरकर ऐसी कार्रवाई करवा रही है।

अपनी हार देखते हुए नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। बिना सबूत, बिना समन के जो रेड की गई यह संदेश देने के लिए की गई है कि अगर हम राजनीतिक रूप से कमजोर पड़ेंगे तो हम भारत सरकार की एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करेंगे।

आज राजस्थान में जांच एजेंसियों ने जो कार्रवाई की है, उनकी टाइमिंग बहुत संदिग्ध है। देश और प्रदेश इसे बहुत गंभीरता से देख रहा है।