मेघ मेहरबान: राजस्थान के कई इलाके दरिया में तब्दील, अगले 5 दिन इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मानसून की सक्रियता को देखते हुए मौसम विभाग ने आगामी पांच दिन दिनों के लिए प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है।
जयपुर | Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर से मेघ मेहरबान हो गए हैं। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी वाली हवाओं ने मानसून को ताकत दे दी है।
जिसके चलते सुस्त हुआ मानसून फिर से एक्टिव हो गया है और प्रदेश के कई जिलों में बुधवार से ही जमकर बारिश हो रही है।
गुरूवार को भी मानसूनी बादलों ने अपना रंग जमाया और राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में जमकर बरसे।
अगले पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी
मानसून की सक्रियता को देखते हुए मौसम विभाग ने आगामी पांच दिन दिनों के लिए प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। 8- 10 जुलाई के बीच एक दो स्थान पर अति बारिश हो सकती है।
7 जुलाई को जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली, कोटा, करौली, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
8 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर समेत डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर, जालोर में भी भारी बारिश हो सकती है।
अगर पिछले 24 घंटे की बात की जाए जोधपुर, करौली जिले में भारी बारिश व बांसवाड़ा, भरतपुर, डूंगरपुर, जयपुर, सीकर में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है।
जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभाग के कई जिलों में 2 से लेकर 4 इंच तक बरसात हुई है।
सीकर में हुई तेज बारिश के बाद सड़के दरिया में तब्दी हो गई। बारिश के चलते एक बिल्डिंग की दीवार गिर गई।
इसमें 6 बाइक और कई चौपहियां वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
सबसे ज्यादा बरसात करौली के श्रीमहावीरजी में 120 एमएम दर्ज हुई। यहां तेज बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया। महावीरजी के अलावा नादौती, टोडाभीम में भी अच्छी बरसात हुई।