पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम: जैसलमेर के लक्ष्मणसर में 2 मेगावाट सोलर प्लांट का शुभारंभ

UGPF के निदेशक शक्ति सिंह बांदीकुई ने कहा –"हम मानते हैं कि असली परिवर्तन तभी संभव है जब समुदाय स्वयं उसमें भागीदार बने। इसी सोच के साथ यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउण

जैसलमेर, 16 अगस्त 2025 | आज जैसलमेर जिले की फतेहगढ़ तहसील के अंतर्गत लक्ष्मणसर गाँव, पोस्ट डांगरी में पर्यावरण संरक्षण और अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल हुई। एमआरएस ग्रीन एनर्जी (MRS Green Energy) द्वारा प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM-KUSUM) के अंतर्गत 2 मेगावाट एसी ग्रिड कनेक्टेड सोलर पीवी प्लांट का उद्घाटन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया।

इस शुभ अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और गणमान्यजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि के तौर पर यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन के चेयरमैन मेघराज सिंह रॉयल, निदेशक शक्ति सिंह बांदीकुई, सामाजिक उद्यमी एवं परियोजना संचालक राघवेंद्र सिंह शेखावत, मानवेन्द्र सिंह रॉयल सहित कई जनप्रतिनिधि व सरपंच प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एक भी पेड़ नहीं काटा गया, सैकड़ों पौधे लगाए जाएंगे
परियोजना संचालक राघवेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस सोलर पार्क की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि परियोजना निर्माण के दौरान एक भी पेड़ नहीं काटा गया। इसके विपरीत, एमआरएस ग्रीन एनर्जी और यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउण्डेशन मिलकर आने वाले समय में सैकड़ों स्वदेशी प्रजातियों के पौधों का वृक्षारोपण करेंगे।

मानवेन्द्र सिंह शेखावत रॉयल ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य जैसलमेर जैसे शुष्क और रेगिस्तानी क्षेत्र में पारिस्थितिकी तंत्र को पुनर्जीवित करना और हरित भविष्य की नींव रखना है।

मेघराज सिंह रॉयल का संबोधन
यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउण्डेशन के चेयरमैन मेघराज सिंह रॉयल ने उद्घाटन अवसर पर कहा –
"यह सोलर प्लांट सिर्फ ऊर्जा उत्पादन का केंद्र नहीं है, बल्कि यह भविष्य की पीढ़ियों को संदेश देता है कि विकास और पर्यावरण संरक्षण साथ-साथ चल सकते हैं। यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन सदैव शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, ग्रामीण विकास, गोचर और ओरण परंपराओं के संरक्षण तथा सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा उद्देश्य है कि राजस्थान की धरोहर—जहाँ पेड़, पशु और प्रकृति का संतुलन ही जीवन का आधार है—उसे संरक्षित करते हुए आधुनिक तकनीक को अपनाया जाए।"


उन्होंने आगे कहा कि यह अभियान सिर्फ एक परियोजना नहीं, बल्कि “जन-आंदोलन” है, जिसमें ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी से हर गाँव को आत्मनिर्भर और हरित बनाया जाएगा।

शक्ति सिंह बांदीकुई का वक्तव्य
UGPF के निदेशक शक्ति सिंह बांदीकुई ने कहा –"हम मानते हैं कि असली परिवर्तन तभी संभव है जब समुदाय स्वयं उसमें भागीदार बने। इसी सोच के साथ यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउण्डेशन गाँव-गाँव जाकर लोगों को जोड़ रहा है। लक्ष्मणसर में वृक्षारोपण अभियान केवल पौधे लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह स्थानीय परंपराओं जैसे ‘ओरण’ और ‘गोचर’ को पुनर्जीवित करने का भी प्रयास है। यह पहल आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध हवा, सुरक्षित जल और हरित वातावरण देने की दिशा में बड़ा कदम है।"

उन्होंने कहा कि यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउण्डेशन शिक्षा, जल संरक्षण, बालिका विवाह रोकथाम, गौसंरक्षण और ग्रामीण रोजगार जैसे क्षेत्रों में भी निरंतर कार्य कर रहा है और यह सोलर प्लांट इन सभी लक्ष्यों को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण कड़ी है।

स्थानीय उत्साह और भविष्य की योजनाएँ
ग्रामीणों ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सोलर प्लांट और वृक्षारोपण अभियान से न केवल बिजली और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि गाँव का वातावरण भी हराभरा होगा।

समारोह के अंत में वृक्षारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया गया। उपस्थित गणमान्यजनों ने कहा कि आने वाले वर्षों में यह परियोजना जैसलमेर के लिए हरित क्रांति का आधार बनेगी और यह साबित करेगी कि पर्यावरण संरक्षण और विकास का रास्ता एक ही है।