राजस्थान विधानसभा: जोगेश्वर गर्ग ने मुख्य सचेतक का पदभार ग्रहण किया, जालोर—सिरोही के नेताओं ने दी बधाई
जालोर बीजेपी के नेता दीप सिंह धनानी और सिरोही के भाजपा नेता वीरेन्द्रसिंह चौहान ने गर्ग को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गर्ग को सचेतक का पदभार ग्रहण करवाया। राजस्थान विधानसभा का सत्र 19 जनवरी से प्रारंभ होने वाला है। ऐसे में राजस्थान की विधानसभा में इन दिनों हलचल बढ़ी हुई है
जयपुर | बीजेपी के वरिष्ठ नेता और जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने राजस्थान विधानसभा पहुंचकर सरकारी मुख्य सचेतक का पदभार ग्रहण किया है। गर्ग पांचवीं बार जालोर की विधानसभा सीट से विधायक बने हैं। 1990 में वे आयुर्वेद, स्वायत्त शासन समेत पांच विभागों के मंत्री भी रह चुके हैं और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में इनकी गिनती शुमार होती है।
जालोर बीजेपी के नेता दीप सिंह धनानी और सिरोही के भाजपा नेता वीरेन्द्रसिंह चौहान ने गर्ग को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गर्ग को सचेतक का पदभार ग्रहण करवाया। राजस्थान विधानसभा का सत्र 19 जनवरी से प्रारंभ होने वाला है। ऐसे में राजस्थान की विधानसभा में इन दिनों हलचल बढ़ी हुई है।