लाडनूं विधायक मुकेश भाकर को जान की धमकी: फोन कर खुद को बताया, लॉरेंस गैंग का रोहित गोदारा

नागौर जिले के लाडनूं विधायक मुकेश भाकर को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। विधायक मुकेश भाकर का कहना है कि, उन्हें किसी अनजान नंबर से कॉल आया था। उस शख्स ने अपना नाम रोहित गोदारा बताया....

mukesh bhakar

नागौर | बॉलीवुड स्टार, राजनेताओं और संतों-महंतों को जान से मारने की धमकी मिलना लगातार जारी है। 

इन धमकियों के चक्कर में तो जेल की सलाखों के पीछे बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई भी खूब सुर्खियों में छाया हुआ है।

पहले बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान को और अब राजनेता को जान की धमकी को लेकर लॉरेंस एक बार फिर से मीडिया की सुर्खियों में है।

अब प्रदेश के नागौर जिले के लाडनूं विधायक मुकेश भाकर को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। 

विधायक मुकेश भाकर का कहना है कि, उन्हें किसी अनजान नंबर से कॉल आया था। उस शख्स ने अपना नाम रोहित गोदारा बताया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। 

जिसके बाद उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे रोहित गोदारा के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। 

नागौर के लाडनूं थाने में विधायक भाकर ने दी गई रिपोर्ट में कहा है कि 3 अप्रैल की रात करीब 11 बजे उनके पास एक फोन आया।

जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। फोन करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा बताया। 

ऐसे में विधायक ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। विधायक भाकर के बाहर होने के चलते उन्होंने धारा सिंह के द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। 

रिपोर्ट में दो फोन नंबरों की भी जानकारी दी गई है। विधायक की रिपोर्ट पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

कई आपराधिक वारदातों में लिप्त है गोदारा

बता दें कि, रोहित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई गुट से जुड़ा हुआ है और बीकानेर के कालू के कपुरीसर गांव का रहने वाला है। वह कई बड़ी आपराधिक वारदातों में लिप्त है।