शिवसेना ज्वाइन कर रहे राजेंद्र गुढ़ा: महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे आ रहे उदयपुरवाटी, कार्यक्रम आया सामने

शनिवार को राजेंद्र गुढ़ा के बेटे शिवम गुढ़ा का जन्मदिन है और इस उपलक्ष्य में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) राजस्थान में उदयपुरवाटी आ रहे हैं। 

Eknath Shinde - Rajendra Gudha

जयपुर |  राजस्थान में चुनावी घमासान के बीच 9 सितंबर यानि शनिवार का दिन बेहद ही गरमाहट भरा होने वाला है। 

विधानसभा चुनावों से पहले ’लाल डायरी’ को लेकर राजस्थान की सियासत गरमाने वाले कांग्रेस के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा फिर से कोई बड़ा धमाका करने वाले हैं।

सियासी हलकों में चल रही बयार की मानंे तो शनिवार को राजेंद्र गुढ़ा शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो सकते हैं। 

दरअसल, शनिवार को राजेंद्र गुढ़ा के बेटे शिवम गुढ़ा का जन्मदिन है और इस उपलक्ष्य में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) राजस्थान में उदयपुरवाटी आ रहे हैं। 

सीएम शिंदे 9 सितंबर को विधायक राजेंद्र गुढ़ा के बेटे शिवम के जन्मदिन के अवसर पर शिरकत करने के लिए उदयपुरवाटी के गुढ़ा गांव उनके लिबर्टी फार्म हाऊस पहुंचेंगे। 

ऐसे में ये कयास प्रबल होते जा रहे हैं कि राजेंद्र गुढ़ा अब शिवसेना में शामिल होने जा रहे हैं। 

ऐसा रहेगा सीएम शिंदे का उदयपुरवाटी का कार्यक्रम

- सुबह 8 बजे मुंबई एयरपोर्ट से जयपुर के लिए रवाना होंगे।

- सुबह 10 बजे जयपुर पहुंचकर हेलिकॉप्टर से झुंझुनूं के उदपुरवाटी के गुढ़ा गांव में लिबर्टी फार्म हाऊस के लिए रवाना होंगे।

- सुबह 10ः30 बजे उदपुरवाटी के गुढ़ा गांव में लिबर्टी फार्म हाऊस हेलीपेड पर उतरेंगे। सीएम यहां हेल्थ कैंप में शामिल होंगे।

- दोपहर 12ः30 बजे गुढ़ा गांव में लिबर्टी फार्म हाऊस से हेलिकॉप्टर से जयपुर के लिए उड़ान भरेंगे। 

- दोपहर 01 बजे जयपुर एयर पोर्ट पहुंचे के बाद नई दिल्ली के लिए सरकारी चार्टन प्लेन से रवाना हो जाएंगे।