कार्यालय में हुई दरिंदगी: टोडाभीम जलदाय विभाग के कर्मचारी ने नाबालिग का किया रेप, मंत्री महेश जोशी बोले- होगी सख्त कार्रवाई

टोडाभीम जलदाय विभाग के कार्यालय के एक कर्मचारी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। वारदात की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर एक पेड़ से बांध दिया और उसके साथ मारपीट की।

टोडाभीम |राजस्थान में शनिवार को भी महिलाओं से अपराध का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें हाल ही में नवगठित गंगापुर सिटी जिले के टोडाभीम जलदाय विभाग के कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी ने नाबालिग के साथ दरिंदगी की वारदात की है।

प्रदेश में लगातार हो रहे ऐसे आपराधिक मामलों ने गहलोत सरकार को कठघरे में खड़ा कर रखा है।

जानकारी के अनुसार, टोडाभीम जलदाय विभाग के कार्यालय के एक कर्मचारी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।

वारदात की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर एक पेड़ से बांध दिया और उसके साथ मारपीट की।

इस मारपीट वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। इस वारदात से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। 

एक्सईएन कार्यालय में हुई दरिंदगी

दरिंदगी की ये वारदात 10 अगस्त की बताई जा रही है। इस वारदात को लेकर एसएचओ बृजेश मीणा ने कहा कि  जलदाय विभाग के कर्मचारी यूडीसी सुनील के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

दुष्कर्म की घटना एक्सईएन कार्यालय में होना बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
 
पुलिस के अनुसार, 10 अगस्त को करीब 11 बजे नाबालिग घर पर अकेली थी। बालिका के परिजन रिश्तेदार का उपचार करवाने जयपुर गए हुए थे।

इस दौरान पीछे से जलदाय विभाग में कार्यरत सुनील कुमार उसके घर पहुंचा और फ्री मोबाइल दिलाने की बात कहकर अपनी गाड़ी में बैठाकर साथ ले गया।

पीड़िता के अनुसार जब उसने मां को बताने को कहा तो आरोपी ने कहा कि बाद में बता देंगे। 

इसके बाद वो उसे टोडाभीम की तरफ ले गया। यहां एक कमरे में ले जाकर उसके साथ रेप किया। 

इस दौरान जब पीड़िता ने खुद का बचाव करना चाहा तो आरोपी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।

इसके बाद उसे ईदगाह वाले रास्ते पर छोड़कर फरार हो गया। 

इसके बाद जब नाबालिग जैसे-तैसे घर पहुंची और आप बीती  परिजनों को बताई।

इसके बाद उसके पिता जयपुर से घर पहुंचे और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

जलदाय मंत्री महेश जोशी ने दिए निर्देश

प्रदेश में सामने आई इस शर्मनाक घटना के बाद जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी ने चीफ इंजीनियर (प्रशासन) राकेश लुहाड़िया को मामले की जानकारी लेने और आरोपी पर सख्त विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए है।

मंत्री जोशी ने कहा कि अगर इस मामले में और कोई कर्मचारी भी शामिल है, तो उस पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा ने किया ट्वीट 

राजस्थान में सामने आए इस ताजा मामले को लेकर प्रदेश भाजपा ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला है। 

टोडाभीम में सामने आई इस वारदात को लेकर भाजपा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है कि कांग्रेस के जंगलराज में दरिंदे इतने बेखौफ हो चुके हैं कि अब सरकारी कार्यालय में भी महिलाओं के साथ दुष्कर्म होना आम हो गया है।