रोहिड़ा: शनिवार शाम को रोहिड़ा थाना क्षेत्र के हीरा वाला रोड पर जमीनी विवाद को लेकर एक ही समाज के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस संघर्ष में चार महिलाओं सहित नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए रोहिड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से सात लोगों की हालत चिंताजनक होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
रोहिड़ा थाने के हेड कॉन्स्टेबल रोहिताश कुमार ने बताया कि हीरा वाला रोड पर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। मामूली बहस के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर डंडों से हमला कर दिया। इस मारपीट में शंकर लाल (48), रमेश (35), गीता देवी (35), देवी (50), सविता (30), गिरी देवी (55), लालाराम (58), प्रकाश (34) और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर रोहिड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया। घायलों को तुरंत रोहिड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से सात घायलों को गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायलों के परिजन उन्हें इलाज के लिए गुजरात ले गए।
इस खूनी संघर्ष के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।