लड़ाई कुर्सी की है भाई!: सीएम गहलोत की सभा में कुर्सी के लिए झगड़ पड़े नेता, Watch Video

विधानसभा चुनावों में टिकट की दावेदार चौमू राजघराने से ताल्लुक रखने वाली और ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रुक्ष्मणी कुमारी और कांग्रेस के पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी के बीच जमकर शब्दों के तीर चले।

Ashok Gehlot

जयपुर  |  राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले कुर्सी की लड़ाई जोरों पर चल रही है। चाहे फिर वह भाजपा हो या कांग्रेस। 

भले ही सीएम की कुर्सी न मिले पर मंच पर तो कुर्सी मिल जाए... इसको लेकर भी लड़ाई जोरों पर देखी जा रही है।

ऐसा ही मामला कुछ कांग्रेस पार्टी में भी देखा गया। 

दरअसल, कालाडेरा में हुए महंगाई कैंप में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभा में मंच पर कुर्सी को लेकर विवाद हो गया। 

विधानसभा चुनावों में टिकट की दावेदार चौमू राजघराने से ताल्लुक रखने वाली और ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रुक्ष्मणी कुमारी और कांग्रेस के पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी के बीच जमकर शब्दों के तीर चले।

रुक्ष्मणी कुमारी ने भगवान सहाय सैनी को खूब खरी खोटी सुनाई। उन्होंने तो यह तक कह दिया कि सैनी अपनी हरकतों से कांग्रेस को खोखला कर रहे हैं। 

खुद पर हो रहे प्रहारों को देखते हुए तो पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने मौके से रवाना होना ही अच्छा समझा।

रुक्ष्मणी कुमारी ने कहा कि मैं सार्वजानिक रूप से आप से पूछती हूं कि आप ने ऐसा क्यों किया। विवाद बढ़ता देख भगवान सहाय सैनी मौके से रवाना हो गए।

आखिर क्या हो गई बात ?

रुक्ष्मणी कुमारी कांग्रेस की दिग्गज नेता है और मुख्यमंत्री की सभा में उनकी कुर्सी मंच पर नहीं लगाई गई थी। 

अब मंच पर जगह नहीं मिली तो रुक्ष्मणी कुमारी भी आम लोगों के बीच जाकर बैठ गई। 

ऐसे में सीएम गहलोत की नजर जब उन पर पड़ी तो उन्होंने रुक्ष्मणी कुमारी को मंच पर बुला लिया। 

मंच पर कुर्सी नहीं देने के किए उन्होंने पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी को जिम्मेदार ठहराया है। 

अब शुरू हो गया हंगामा

सीएम साब का कार्यक्रम संपन्न हो गया। अब रुक्ष्मणी कुमारी ने पूर्व विधायक सैनी पर जमकर शब्दों के बाण छोड़े। 

आपको बता दें कि चौमू से विधायक रहे भगवान सहाय सैनी दो बार चुनाव हार चुके हैं। इस बार उन्हें टिकट मिलना मुष्किल दिख रहा है। ऐसे में लोगों का कहना है कि वे अपने विकल्प के रूप में और किसी को आने देना नहीं चाहते हैं। 

वहीं दूसरी ओर, रुक्ष्मणी कुमारी इस बार कांग्रेस टिकट की दावेदार मानी जा रही हैं। वे क्षेत्र में सक्रिय भूमिका भी निभाती दिख रही हैं।