Rajasthan Assembly: सदन से पहले प्रबोधन कार्यक्रम में विधायकों को मिलेगी ट्रेनिंग

Ad

Highlights

16वीं राजस्थान विधानसभा के लिए नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए एक दिवस का प्रबोधन कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया जायेगा

उद्घाटन प्रातः साढ़े दस बजे विधानसभा में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे

जयपुर | राजस्थान विधानसभा में चुने गए विधायकों के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ताकि वे विधिक तरीके से अपने मुद्दों को उठा सकें। 

विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि 16वीं राजस्थान विधानसभा के लिए नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए एक दिवस का प्रबोधन कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रातः साढ़े दस बजे विधानसभा में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे।

समापन समारोह शाम 4 बजे होगा, जिसके मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति होगी।

देवनानी ने बताया कि प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियम, सदन में आचरण तथा संसदीय परम्पराएं विषय पर सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह और राजस्थान विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह विधायकों को जानकारी देंगे।

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल प्रश्नकाल एवं शून्यकाल के बारे बतायेंगे। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी संसदीय समितियां एवं उनके कार्यकरण पर विचार व्यक्त करेंगे।

राज्य सभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी संसदीय विशेषाधिकार एवं विधेयक पारण प्रक्रिया पर जानकारी देंगे।

विधायी मामलों के विशेषज्ञ चक्षु राय बजट प्रबन्धन एवं कटौती प्रस्ताव, लोकसभा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल संसदीय प्रस्ताव, स्थगन प्रस्ताव, विशेष उल्लेख के प्रस्ताव विषय पर नवनिर्वाचित विधायकगणों को जानकारी देंगे।

Must Read: समझ से परे है पायलट साब आपकी मांगें, वाहवाही लूटने के लिए युवाओं को भ्रमित ना करें

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :