मुंबई हत्याकांड: लिव-इन-पार्टनर का हत्यारा निकला एचआईवी पॉजिटिव, बोला- कभी नहीं बनाए शारीरिक संबंध
लिव-इन-पार्टनर हत्या कांड में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। अपनी लिव-इन-पार्टनर सरस्वती के टुकड़े-टुकड़े कर कुकर में उबालने और मिक्सी में पीस कर डिस्पोज करने वाले आरोपी मनोज साने ने खुद को एचआइवी पॉजिटिव बताया है।
मुंबई | मुंबई के मीरा रोड पर सामने आए लिव-इन-पार्टनर हत्या कांड में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है।
अपनी लिव-इन-पार्टनर सरस्वती के टुकड़े-टुकड़े कर कुकर में उबालने और मिक्सी में पीस कर डिस्पोज करने वाले आरोपी मनोज साने ने खुद को एचआइवी पॉजिटिव बताया है।
बता दें कि मनोज और सरस्वती मुंबई के मीरा रोड इलाके की एक सोसाइटी में लिव-इन में रहते थे।
पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने बीते दिनों उसके फ्लैट से सरस्वती के शव के कई टुकड़े बरामद किए थे।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी मनोज को सरस्वती की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था।
पुलिस की पूछताछ में मनोज ने बताया था कि सरस्वती ने जहर पीकर आत्महत्या की थी। साथ ही मनोज ने पुलिस को बताया था कि वह एचआईवी पॉजिटिव था और उसने सरस्वती के साथ कोई शारीरिक संबंध नहीं बनाया।
कभी भी नहीं बनाए शारीरिक संबंध
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, 56 साल के आरोपी मनोज साने ने पुलिस पुछताछ में खुलासा कि वह एचआईवी पॉजिटिव है।
साने ने बताया कि उसे 2008 में एचआईवी पॉजिटिव होने का पता चला था और तब से वह दवा पर हैं।
उसने अपनी लिव-इन पार्टनर 32 साल की सरस्वती वैद्य के साथ कभी भी कोई शारीरिक संबंध नहीं बनाए थे।
आरोपी ने कहा कि पहले उनका एक्सीडेंट हो गया था। इस दौरान उनका काफी लंबा इलाज चला था।
ऐसे में उन्हें उपचार के दौरान एचआईवी से संक्रमित होने का संदेह है।
16 साल पहले हुई थी दोनों की मुलाकात
आरोपी ने पुलिस को बताया कि, दोनों मीरा रोड के फ्लैट में पिछले तीन साल से एक साथ रह रहे थे।
दोनों की मुलाकात करीब 16 साल पहले एक राशन की दुकान पर हुई थी। तब वो वहां काम करता था।
बेटी जैसी मानता था सरस्वती को
इसी के साथ आरोपी मनोज साने ने ये बात कहते हुए भी सभी को हैरान कर दिया कि वह सरस्वती को ’बेटी’ जैसी मानता था।