विश्व पर्यावरण दिवस: बायो मेडिकल वेस्ट के समुचित प्रबन्धन हेतु हितधारकों की कार्यशाला का आयोजन

राज्य में बायोमेडिकल वेस्ट रूल्स की अनुपालना सुनिश्चित करने आने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी दी गई।

राज्य मण्डल

जयपुर। राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2024 के उपलक्ष पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को बायो मेडिकल वेस्ट (bio medical waste) के समुचित प्रबन्धन हेतु इससे जुडे़ विभिन्न हितधारकों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कार्याशाला के प्रारम्भ में राज्य मंडल की अधीक्षण वैज्ञानिक अधिकारी एवं शाखा प्रभारी (BMW) सुमन झाझड़िया द्वारा राज्य में बायोमेडिकल वेस्ट के उचित प्रबन्धन की आवश्यकता एवं राज्य में बायोमेडिकल वेस्ट रूल्स (biomedical waste rules) की अनुपालना सुनिश्चित करने आने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यशाला में मेडिकल एवं हेल्थ विभाग के संयुक्त निदेशक एवं राज्य नोडल अधिकारी (बायो मेडिकल वेस्ट) डॉ राजेश शर्मा, इंडियन मेडिकल एसोसियन के अध्यक्ष डॉ रजनीश शर्मा,मेडिकल कॉलेज, अस्पतालों एवं आईएमए (IMA) से आये डॉक्टर एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

राज्य में बायोमेडिकल वेस्ट (biomedical waste) के उचित प्रबन्धन में अस्पतालों द्वारा अपनाई जा रही ’’बेस्ट प्रेक्टिसेस’’ CBWTF की कार्यप्रणाली एवं इससे जुड़े मुद्दों पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। बार कोड प्रणाली के महत्व एवं इसके माध्यम से बायोमेडिकल वेस्ट (biomedical waste) की मात्रा एवं इसको अस्पताल से लेकर CBWTF तक पहुँचने तक निगरानी की प्रक्रिया की भी जानकारी दी गई।

कार्यशाला अंत में समस्त हितधारकों द्वारा बायोमेडिकल वेस्ट (biomedical waste) के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों को साझा किया गया। हितधारकों द्वारा बायोमेडिकल वेस्ट (biomedical waste) से जुड़े प्रश्नों का निराकरण सुमन झाझड़िया द्वारा किया गया।

प्रतिभागियों ने राज्य मण्डल द्वारा बायोमेडिकल वेस्ट रूल्स (biomedical waste rules) की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की एवं राज्य मण्डल द्वारा जारी किऐ गए दिशा निर्देशों की अनुपालना करने के लिए आश्वस्त किया।