PM Modi का फिर से राजस्थान कूच: जहां से ’पायलट’ ने शुरू की ’जन संघर्ष यात्रा’ उसी अजमेर में करेंगे विशाल जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अजमेर दौरा सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग मोदी-पायलट कनेक्शन खंगालने में लगे हैं और इसके अलग-अलग मायने निकाले जाने लगे हैं।

Narendra Modi Rajasthan Visit

Jaipur | Narendra Modi Rajasthan Visit: कर्नाटक चुनाव खत्म और राजस्थान का संग्राम शुरू.... राजस्थान में विधानसभा चुनाव का घमासान शुरू हो चुका है।

ऐसे में जहां कांग्रेस सत्ता में वापसी को लेकर अपने कार्यों का बखान करने में लगी है तो वहीं भाजपा कांग्रेस से सत्ता छीनने के लिए नई और बड़ी घोषणाओं का ऐलान करने की तैयारी में है।

इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से राजस्थान कूच कर रहे हैं। 

जिसकी तारीख और स्थान दोनों की जानकारी भी सामने आ गई है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले हाल ही में राजसमंद-आबूरोड का दौरा किया था और कई सौगातें जनता को दी थी।

ख्वाजा साब की नगरी अजमेर में जनसभा को करेंगे संबोधित

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 31 मई को ख्वाजा साब की नगरी अजमेर के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम का ये दिवसीय राजस्थान प्रवास रहेगा।

पीएम यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। ऐसे में प्रधानमंत्री के राजस्थान दौरे को लेकर औपचारिक घोषणा करते हुए प्रदेश भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है। 

अजमेर से ही पायलट ने शुरू की थी ’जन संघर्ष यात्रा’

गौरतलब है कि कांग्रेस की गहलोत सरकार के खिलाफ बगावती तेवर दिखाने वाले सचिन पायलट ने भी अपनी ’जन संघर्ष यात्रा’ अजमेर से शुरू की थी।

इस यात्रा में पायलट को भारी जनसमर्थन मिला था। 

ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अजमेर दौरा सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

सोशल मीडिया पर लोग मोदी-पायलट कनेक्शन खंगालने में लगे हैं और इसके अलग-अलग मायने निकाले जाने लगे हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गई पीएम के दौरे की जानकारी

राजधानी जयपुर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी के राजस्थान दौरे को लेकर कार्यक्रम के बारे जानकारी दी गई। 

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी शामिल रहे।

इसमें बताया गया कि पीएम मोदी 31 मई को राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। वे अजमेर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 

जिसके लिए प्रदेश संगठन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।