मरूधरा में कमल खिलाने फिर आए Modi: बीकानेर में पीएम नरेंद्र मोदी की दहाड़, Witch Video
राजस्थान में इस साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को देखते हुए पीएम मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए 6 जिलों की 30 विधानसभा सीटों और 4 लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश की।
बीकानेर | देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को राजस्थान के दौरे पर बीकानेर में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
इस दौरान पीएम मोदी ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौंगात देते हुए अमृतसर-जामनगर के बीच 20 हजार करोड़ के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे और करोड़ों के अन्य विकास से जुड़े कामों का भी लोकार्पण किया।
PM मोदी ने कहा कि आज यहां तेज रफ्तार से रेल लाइनें बिछ रही हैं। रेलवे ट्रैक का तेजी से विद्युतीकरण हो रहा है।
इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास का सबसे ज्यादा फायदा छोटे व्यापारियों और कुटीर उद्योगों को मिलता है। बीते 9 वर्षों में हमने राजस्थान के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया है।
राजस्थान में इस साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को देखते हुए पीएम मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए 6 जिलों की 30 विधानसभा सीटों और 4 लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश की।
आपको बता दें कि राजस्थान आने से पहले पीएम मोदी आज तेलंगाना पहुंचे। सबसे पहले तेलंगाना के वारंगल पहुंचने के बाद पीएम मोदी भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने राज्य के लिए लगभग 6,100 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके बाद पीएम ने सभा में मौजूद जनता को संबोधित किया और राज्य की KCR सरकार पर जमकर निशाना साधा।