बस एक फोन, हिल गई मायानगरी: राजस्थान के युवक ने मुंबई में मचाया हड़कंप,  कहा- मैं राजस्थान का रहने वाला हूं....

राजस्थान से मुंबई पुलिस के पास एक फोन कॉल गया जिसमें फिर से 26/11 हमले जैसी धमकी दी गई। पुलिस के पास हमले का कॉल पहुंचते ही पूरे पुलिस महकमे में  हड़कंप मच गया।

police rajasthan

जयपुर | राजस्थान के एक सिरफिरे युवक ने मायानगरी मुंबई तक को हिलाकर रख दिया।

सिरफिरे ने ऐसी हरकत की कि इंटेलिजेंस समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई। 

दरअसल, राजस्थान से मुंबई पुलिस के पास एक फोन कॉल गया जिसमें फिर से 26/11 हमले जैसी धमकी दी गई।

पुलिस के पास हमले का कॉल पहुंचते ही पूरे पुलिस महकमे में  हड़कंप मच गया।

मैं राजस्थान का रहने वाला हूं....

राजस्थान से लेकर मुंबई पुलिस तक को हिलाने वाले युवक ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कॉल करते हुए कहा कि मैं राजस्थान का रहने वाला हूं।

मुंबई में 26/11 जैसा हमला फिर से होने वाला है।

मुंबई पुलिस पास ऐसा कॉल जाते ही उन्होंने राजस्थान पुलिस से संपर्क साधा। 

जिसके बाद राजस्थान पुलिस भी हरकत में आई और फोन करने वाले की तलाश शुरू की। 

एक तरफ मुंबई पुलिस तो दूसरी तरफ राजस्थान पुलिस बराबर युवक का पता लगाने में जुटी रही और आखिरकार राजस्थान पुलिस ने युवक को तलाश कर हिरासत में ले लिया।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है जो अजमेर का रहने वाला है। 

युवक का नाम देवेंद्र बताया गया है। हालांकि पुलिस अभी युवक के बारे और भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है।