Rajasthan Election 2023: राजेंद्र राठौड़ बोले- डोटासरा जी बिल्कुल सही कह रहे हैं, राजस्थान में परिणाम चौंकाने वाले होंगे और... 

भाजपा के राठौड़ ने भी दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस की शर्मनाक हार होगी, इनके सारे दावे खोखले साबित होंगे। भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यहां सरकार बनाएगी, परिणाम निश्चित तौर पर चौंकाने वाले होंगे।

Rajendra Rathore

जयपुर | राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आए एग्जिट पोल के बाद भाजपा और कांग्रेस में चल रही बयानबाजी और भी तेज हो गई है। 

एग्जिट पोल्स के मुताबिक, राजस्थान में इस बार कांग्रेस-भाजपा में सीटों को लेकर पेंच फंसता नजर आ रहा है। 

हालांकि, दोनों ही पार्टियों के नेता अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा ठोक रहे हैं। 

एग्जिट पोल्स में पिछड़ने के बाद भी कांग्रेस पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने दावा किया है कि राजस्थान में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस सरकार बना रही है। 

खास बात ये है कि इस बार चुनाव परिणाम चौंकाने वाले होंगे और कांग्रेस पिछली बार से ज्यादा सीट लाएगी।

राजेंद्र राठौड़ बोले- डोटासरा जी बिल्कुल सही कह रहे हैं

कांग्रेस पीसीसी चीफ डोटासरा के बयान पर भाजपा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने तंज करते हुए पलटवार किया है। 

राठौड़ ने कहा कि डोटासरा जी बिल्कुल सही कह रहे हैं राजस्थान में परिणाम चौंकाने वाले होंगे और यहां से कांग्रेस साफ हो जाएगी। 

अब इधर भाजपा के राठौड़ ने भी दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस की शर्मनाक हार होगी, इनके सारे दावे खोखले साबित होंगे। 

भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यहां सरकार बनाएगी, परिणाम निश्चित तौर पर चौंकाने वाले होंगे।

डोटासरा ने कहा- मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही BJP

शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है। 

उनका कहना है कि भाजपा तो मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है। 

इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ खुद चुनाव हार रहे है और सरकार भाजपा की बनने के बात कर रहे हैं।