नाम आने से पहले ही बने प्रत्याशी: गली-मोहल्ले में बाइक पर कांग्रेस का प्रचार करने वाले आरआर तिवाड़ी गहलोत के मंत्री पर पड़ गए भारी

कभी गली-मोहल्ले में बाइक पर बैठकर कांग्रेस का प्रचार करने वाले नेता आरआर तिवाड़ी (RR Tiwari) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के मंत्री पर भारी पड़ गए। जयपुर की हवामहल सीट (Hawamahal Seat) से कांग्रेस आलाकमानों ने सीएम गहलोत के करीबी मंत्री महेश जोशी  (Mahesh Joshi) का टिकट काटकर आरआर तिवाड़ी को दे दिया है।

RR Tiwari

जयपुर | Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव का महासंग्राम बड़ा ही रोचक होता जा रहा है। 

जहां एक और दिग्गज नेता और मंत्री टिकट मिलने की आस में टकटकी लगाए बैठे हैं वहीं पेराशूट की तरह आए नेता टिकट लेकर उड़ रहे हैं। 

कभी गली-मोहल्ले में बाइक पर बैठकर कांग्रेस का प्रचार करने वाले नेता आरआर तिवाड़ी (RR Tiwari) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के मंत्री पर भारी पड़ गए।

जयपुर की हवामहल सीट (Hawamahal Seat) से कांग्रेस आलाकमानों ने सीएम गहलोत के करीबी मंत्री महेश जोशी  (Mahesh Joshi) का टिकट काटकर आरआर तिवाड़ी को दे दिया है।

वर्तमान में इस सीट से कांग्रेस विधायक महेश जोशी ने 2018 के चुनाव में 30,000 से अधिक मतों से जीत दर्ज की थी।

वहीं, इस बार भाजपा ने बालमुकुंदाचार्य को प्रत्याशी बनाकर इस सीट से कड़ा मुकाबला खड़ा कर दिया है। ऐसे में सीट पर एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

शनिवार को सूची में नाम आने से पहले ही तिवाड़ी ने खुद को हवामहल सीट से कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित करते हुए नामांकन भी भर दिया, जबकि कांग्रेस ने सूची देर रात निकाली। 

इस संबंध में तिवाड़ी का साफ कहना था कि उनके पास आलाकमान से फोन आया है कि आप नामांकन भरें। 

हवामहल सीट से महेश जोशी का पत्ता काटने वाले कांग्रेस के नए चेहरे आरआर तिवाड़ी का सियासी सफर बेहद संघर्ष भरा रहा है।

1975 से कांग्रेस के लिए कर रहे काम

जयपुर के रहने वाले 70 वर्षीय आरआर तिवाड़ी करीब 48 साल से कांग्रेस के लिए घूम-घूमकर काम कर रहे हैं। 

गली-मोहल्ले में बाइक पर सवार होकर कांग्रेस के लिए जमकर प्रचार किया है। 

इसका ही नतीजा रहा कि पार्टी ने उन्हें जयपुर शहर कांग्रेस का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया और अब ईनाम के तौर पर उन्हें विधायकी का टिकट भी दे दिया।

हालांकि, तिवाड़ी ने संगठन में कई पदों पर जिम्मेदारी निभाई हैं। तिवाड़ी ने 1975 में कांग्रेस का दामन थामा था। तब से उन्होंने कभी भी पार्टी से दूरी नहीं बनाई। 

कांग्रेस के लिए 22 साल की उम्र में जेल भी गए

कांग्रेस पार्टी के लिए आरआर तिवाड़ी ने न सिर्फ दिन-रात प्रचार किया है बल्कि जेल भी गए हैं। 

22 साल की उम्र में तिवाड़ी इंदिरा गांधी काल में जेल भी गए थे। 

वहीं दूसरी ओर, गहलोत सरकार के मंत्री महेश जोशी का हवामहल से टिकट कटने से उनके समर्थकों में नाराजगी है।