जोधपुर गैंगरेप पर हंगामा: लोढ़ा बोले- भाजपा इसलिए शांत क्योंकि आरोपी इनके संगठन से, फिर बरस पड़े राठौड़
हुआ यूं सिरोही विधायक लोढ़ा ने गैंगरेप को लेकर छात्र संगठन एबीवीपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए आरोपियों को संगठन का कार्यकर्ता बता दिया लोढ़ा ने कहा कि इस मामले में बीजेपी का कोई नेता नहीं बोल रहा है और बीजेपी सदन में भी नहीं बोली।
जयपुर | विधानसभा चुनाव 2023 से पहले राजस्थान में विधानसभा का आखिरी सत्र चल रहा है।
सोमवार को सदन में जोधपुर में रविवार को हुए नाबालिग के साथ गैंगरेप का मुद्दा छाया रहा।
इस मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेता आमने-सामने भी होते रहे।
ऐसे में सिरोही विधायक संयम लोढ़ा और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ में तो इस मामले पर जबरदस्त बहस छिड़ गई।
हुआ यूं विधानसभा में महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज बिल पर बहस के दौरान सिरोही विधायक लोढ़ा ने गैंगरेप को लेकर छात्र संगठन एबीवीपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए आरोपियों को संगठन का कार्यकर्ता बता दिया।
क्या कहा संयम लोढ़ा ने ?
लोढ़ा ने कहा कि इस मामले में बीजेपी का कोई नेता नहीं बोल रहा है और बीजेपी सदन में भी नहीं बोली। संयम लोढ़ा ने जोधपुर गैंगरेप के मामले में बीजेपी के लोगों के शामिल होने के कारण इसे सदन में ढंग से नहीं उठाकर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया।
लोढ़ा ने कहा कि भाजपा इसलिए चुप रही क्योंकि आरोपी इन्हीं के संगठन से है।
बस फिर क्या था हो गया सदन में जमकर हंगामा। जिसके चलते विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
क्या जवाब दिया राठौड़ ने ?
विधायक संयम लोढ़ा की टिप्पणी पर सदन का माहौल गरमा गया और भाजपा विधायकों ने हंगामा कर दिया।
इसके बाद नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने लोढ़ा के इस बयान पर तीखी आपत्ति जताई और विधानसभा अध्यक्ष से इस बयान को सदन की कार्यवाही से डिलीट करवाने की मांग की।
जिस पर सभापति का जवाब आया- अगर इस पर कुछ आपत्तिजनक होगा तो डिलीट करवा दिया जाएगा, लेकिन नेता तो नेता नहीं सहेंगे। ऐसे में भाजपा नेता वेल में आ गए और हंगामा शुरू हो गया।