मेवाती बोले- रखेंगे अपनी मांग: सतीश पूनिया ने मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देने की जताई इच्छा, लेकिन कही ये बात भी
उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में मुसलमानों को टिकट देने पर विचार किया जाएगा। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय पार्टी नेतृत्व का ही होगा। पूनिया ने कहा कि जहां भी भाजपा के लिए जीतने योग्य व सक्षम लोग हैं...
जयपुर | राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर मुस्लिम वोटों को साधने की कोशिश के तहत भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी बात कही है।
भाजपा ने विधानसभा चुनाव में मुसलमानों को टिकट देने की बात कही है।
रविवार को जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नव नियुक्ति अध्यक्ष हमीद खान मेवाती (Hameed Khan Mewati) का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ।
इसमें शामिल होने आए उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में मुसलमानों को टिकट देने पर विचार किया जाएगा। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय पार्टी नेतृत्व का ही होगा।
पूनिया ने कहा कि जहां भी भाजपा के लिए जीतने योग्य व सक्षम लोग हैं, वहां भाजपा जाति और धर्म से ऊपर उठकर लोगों को मौका देती रही है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी कहीं भी ऐसा होगा तो मुझे लगता है कि पार्टी अल्पसंख्यक वर्ग को टिकट देने में संकोच नहीं करेगी।
अल्पसंख्यक मोर्चा भी रखता है अहमियत
इसी के साथ ही पूनिया ने ये भी कहा कि भारतीय जनसंघ से लेकर भाजपा तक के सफर में पार्टी की जो खूबी रही और जो सफलता का सोपान तय किया, उसमें पार्टी के मोर्चों की अहम भूमिका रही है।
हमारी पार्टी के अलग-अलग मोर्चों में युवाओं ने काम किया। ऐसे ही अल्पसंख्यक मोर्चा भी अपनी अहमियत रखता है।
भले ही इस मोर्चे की तादात और वोट प्रतिशत काफी कम है लेकिन, अब इनमें बदलाव साफ दिख रहा है।
क्या बोले- मेवाती
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नव नियुक्ति अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने शपथ ग्रहण करने के बाद कहा कि राजस्थान की 40 सीटों पर अल्पसंख्यक समुदाय अपना प्रभाव रखता हैं।
हम विधानसभा चुनाव में टिकट मांगेंगे और पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व के समक्ष अपनी मांग रखेंगे।
पीएम मोदी सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं। ऐसे में हमें विश्वास है कि राजस्थान में भी पार्टी अल्पसंख्यक समाज के लोगों को टिकट देने से पीछे नहीं हटेगी।