सीकर से बड़ी खबर: सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती को अज्ञात महिला की धमकी, अभद्र भाषा बोलते हुए कहा- पैसा चुका दो वरना...

सीकर से BJP सांसद सुमेधानंद सरस्वती (Sumedhanand Saraswati ) को गुड़गांव से एक अज्ञात महिला से धमकी भरा फोन आया। महिला ने सांसद के साथ गाली-गलौच और अपशब्द का प्रयोग करते हुए उन पर लोन का गारंटर होने का आरोप लगाते हुए तत्काल पैसा चुकाने की बात कही है। 

Sikar MP Sumedhanand Saraswati

जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनावी माहौल के बीच ए0क चौंकाने वाली घटना सामने आई है। 

सीकर से BJP सांसद सुमेधानंद सरस्वती (Sumedhanand Saraswati ) को गुड़गांव से एक अज्ञात महिला से धमकी भरा फोन आया। 

महिला ने खुद को फाइनेंस कर्मचारी होने का दावा किया है। 

महिला ने सांसद के साथ गाली-गलौच और अपशब्द का प्रयोग करते हुए उन पर लोन का गारंटर होने का आरोप लगाते हुए तत्काल पैसा चुकाने की बात कही है। 

इस घटना ने संभावित ब्लैकमेल और जबरन वसूली की चिंताएं बढ़ा दी हैं।

निजी सहायक ने पुलिस में दर्ज कराया मामला

महिला के फोन को लेकर वैदिक आश्रम पिपराली में रहने वाले सांसद सुमेधानंद सरस्वती के निजी सहायक महेंद्र कुमार ने 26 सितंबर को दादिया पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। 

निजी सहायक महेंद्र कुमार के अनुसार, उन्हें सांसद सुमेधानंद के मोबाइल फोन पर अज्ञात महिला का कॉल आया। 

कॉल करने वाले ने खुद को गुड़गांव में लक्ष्मी फाइनेंस कंपनी की कर्मचारी होना बताया और अभद्र भाषा और धमकियों का इस्तेमाल करने लगी।

कॉल करने वाली महिला को यह बताने के बावजूद कि वह सीकर के सांसद सुमेधानंद सरस्वती से बात कर रही है, कोई फर्क नहीं पड़ा। 

महिला ने अपनी गाली-गलौच को जारी रखा और धमकी देकर कहा कि आप मंजू देवी के गारंटर हो, जल्द से जल्द पैसे चुकाओ।

इस चौंकाने वाली घटना को लेकर पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है। 

मामले की आगे की जांच के लिए पुलिस की एक टीम गुड़गांव भेजी गई है।

सांसद बोले- मुझे फंसाने का षडयंत्र

सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने संदेह जताया है कि उन्हें फंसाने और उनकी प्रतिष्ठा धूमिल करने की साजिश की जा रही है। 

सांसद ने महिला को जानने से इनकार हुए उन्हें फंसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अज्ञात महिला तीन-चार बार धमकी भरे कॉल किए हैं। 

अब पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच में जुटी हुई है।