सत्ता की कैसी ललक: टिकटों के लिए एक-दूसरे का पत्ता काटने की होड़, मंत्री पिता ने मांगा टिकट तो उसी सीट से बेटे की दावेदारी
सत्ता में वापसी करने का दावा करने वाली कांग्रेस का भी कुछ ऐसा ही हाल है। ऐसे में नेताओं ने तो चुनाव समिति के सदस्य भंवर जितेन्द्र सिंह और सालेह मोहम्मद की भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
जयपुर | राजस्थान में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Assembly Election 2023) का समय करीब आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक माहौल गरमाता दिख रहा है।
सभी पार्टियों के नेताओं में सीटों पर दावेदारी और टिकट लेने की मशक्कत जारी है। हर कोई एक-दूसरे का पत्ता काटने में लगा हुआ है।
विधायक और पूर्व प्रत्याशी तो इस दौड़ में आगे हैं। बस किसी भी तरह से टिकट मिल जाए।
प्रत्याशियों का तो यहां तक कहना है कि ये नेता चुनाव नहीं जीत सकता इसलिए हमें मौका दिया जाए।
सत्ता में वापसी करने का दावा करने वाली कांग्रेस का भी कुछ ऐसा ही हाल है।
ऐसे में नेताओं ने तो चुनाव समिति के सदस्य भंवर जितेन्द्र सिंह और सालेह मोहम्मद की भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
रविवार को जयपुर में कांग्रेस पार्टी में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला।
जब एक ही सीट के लिए पिता और बेटा टिकट मांगने पहुंच गए। ये सब देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरान था। दरअसल, गहलोत सरकार के मंत्री पिता को उनके बेटे ने चुनौती दे डाली।
जयपुर शहर जिला कार्यालय पर प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के सदस्यों के सामने विधानसभा चुनाव के टिकट की दावेदारी के लिए उम्मीदवारों के बीच जोर आजमाइश चल रही थी।
इसी बीच हवामहल विधानसभा सीट के लिए जलदाय मंत्री महेश जोशी ने अपना दावा ठोका तो उनके पीछे-पीछे उनके बेटे रोहित जोशी भी उसी सीट से दावेदारी करने पहुंच गए।
ये सब देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया।