Highlights
हनुमान बेनीवाल ने हाल ही के दिनों में बाड़मेर में एक कार्यक्रम के दौरान सचिन पायलट पर हमला बोलते हुए गुर्जरों के साथ धोखा करने के आरोप लगाया। बाड़मेर के बायतू में नागौर सांसद बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट ने गुर्जरों के साथ भी धोखा किया...
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा का चुनावी घमासान जोरों पर आ गया है। जहां भाजपा-कांग्रेस आपस में उलझी हुई है, वहीं आरएलपी (RLP) और आप (AAP) भी इस सियासी जंग में अपने दांव-पेच दिखा रही है।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने एक बार फिर से पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को घेरने का प्रयास किया है।
उनका एक बयान सामने आया है जो खूब सुर्खियों में छाया हुआ है।
दरअसल हनुमान बेनीवाल ने हाल ही के दिनों में बाड़मेर में एक कार्यक्रम के दौरान सचिन पायलट पर हमला बोलते हुए गुर्जरों के साथ धोखा करने के आरोप लगाया।
बाड़मेर के बायतू में नागौर सांसद बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट ने गुर्जरों के साथ भी धोखा किया और उन्हें बीच मझदार में छोड़कर दिल्ली चले गए। ये लड़ाई हर कोई नहीं लड़ सकता है।
बेनीवाल ने ये भी कहा कि हो सकता है कि मेरे इस बयान के बाद पायलट नाराज हो जाए, लेकिन यही सच्चाई है।
सचिन पायलट जेल कब गए? ????????♂️ https://t.co/V4LpOIPvKp
— राजस्थानी ट्वीट (@8PMnoCM) July 16, 2023
अच्छे दोस्त थे हम
बेनीवाल ने कहा कि मेरी और पायलट की काफी अच्छी दोस्ती रही, लेकिन वह हकों के लिए सड़कों पर नहीं उतरते हैं।
बेनीवाल ने गुर्जर आरक्षण आंदोलन को याद करते हुए बताया कि कर्नल किरोड़ी बैंसला के आंदोलन के दौरान सचिन पायलट से जब लोगों ने कहा कि आपको भी अंदोलन में उतरना चाहिए तो वे आगे तो आए लेकिन, उसी दिन दिल्ली चलते बने।
इसके बाद लोगों का कहना था कि उन्होंने बीच में आंदोलन छोड़ दिया और सड़कों पर अगर किसी ने लड़ाई लड़ी है तो वो हनुमान बेनीवाल ही है जो आज भी लड़ाई लड़ रहा हूं।
गुर्जर आंदोलन को लेकर कही गई हनुमान बेनीवाल की इस बात वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।