परिवार को सता रही चिंता: जयपुर के जगतपुरा से गायब हुआ सैकंड ग्रेड टीचर की तैयारी कर रहा छात्र, रेलवे स्टेशन पर मिला मोबाइल और किताबें
जयपुर के जगतपुरा के 7 नंबर रोहिणी नगर में रहकर पढ़ाई करने वाला छात्र अचानक गायब हो गया है। छात्र का नाम कृष्ण अवतार मीणा है और वह 14 अक्टूबर से गायब है।
जयपुर | कोचिंग-इंस्टीट्यूट की नगरी बन चुकी राजधानी जयपुर में प्रदेश के सभी हिस्सों से स्टूडेंट्स का जमावड़ा लगा रहता है।
ब्राइट फ्यूचर के लिए छात्र-छात्राएं जयपुर में अध्ययन करने के लिए आते हैं और यहां रहकर कोचिंग क्लासों में पढ़ाई करते हैं।
इसी बीच जयपुर के जगतपुरा के 7 नंबर रोहिणी नगर में रहकर पढ़ाई करने वाला छात्र अचानक गायब हो गया है।
छात्र का नाम कृष्ण अवतार मीणा है और वह 14 अक्टूबर से गायब है।
सूर्या कोचिंग में करता है पढ़ाई
जानकारी में सामने आया है कि मूल रूप से ग्राम कीलपुरखेड़ा का रहने वाला छात्र कृष्ण अवतार उर्फ़ रिंकू जगतपुरा के रोहिणी नगर में रहकर सूर्या कोचिंग में पढ़ाई कर रह था।
कृष्ण अवतार ने बीएड कर रखा है और सैकंड ग्रेड टीचर की तैयारी कर रहा था।
जिसके लिए वह कोचिंग के बाद दीया लाइब्रेरी भी जाता था, लेकिन कल से छात्र का कोई पता नहीं है।
रेलवे स्टेशन पर मिला मोबाइल और किताबें
जानकारी में ये भी सामने आया है कि छात्र कृष्ण अवतार का मोबाइल और किताबें कल सुबह खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर मिले हैं।
परिवार को सता रही चिंता
कृष्ण अवतार के अचानक से गायब होने के बाद उसके परिवारवालों की चिंता बढ़ गई।
परिजनों का बेटे से संपर्क नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते परिवार कई तरह की आंशकों से चिंतित है।
कृष्ण अवतार के चाचा देवी राम मीणा चाचा ने सोशल मीडिया पर भी उसके गुम होने की जानकारी देते हुए लोगों से उसकी सूचना देने का निवेदन किया है।
जिसके लिए उन्होंने छात्र की फोटो के साथ एक मोबाइल नंबर 9950291698 भी दिया है। ताकि किसी को भी कृष्ण अवतार के बारे में जानकारी मिले तो परिवार को सूचित कर सके।