राजस्थान में भीषण हादसा : ट्रक के ब्रेक हुए फेल, मजदूरी करने जा रहे थे लोगों की गाड़ी को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत, कई घायल

डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 48 पर रतनपुर बॉर्डर के पास आज तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरी क्रूजर गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। 

Dungarpur Road Accident

डूंगरपुर | Dungarpur Road Accident: राजस्थान के डूंगरपुर में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि, कई लोग घायल हो गए हैं। 

जानकारी के मुताबिक, डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 48 पर रतनपुर बॉर्डर के पास आज तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरी क्रूजर गाड़ी को टक्कर मार दी। 

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थनीय लोग और राहगीरों ने घायलों को संभाला और पुलिस को सूचना दी। 

जिसके बाद मौके पर पहुंची सदर और कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और दम तोड़ चुके लोगों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया।

मजदूरी करने जा रहे थे सभी लोग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार क्रूजर में मजदूर सवार थे। इनकी संख्या करीब 22 थी। यह सभी क्रूजर से गुजरात में मजदूरी करने जा रहे थे।

ट्रक के ब्रेक फेल 

यह हादसा आज दोपहर करीब 2.30 बजे के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। जिसके चलते उसने सवारियों से भरी क्रूजर को टक्कर मार दी जिससे क्रूजर पलट गई।

इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 10 लोग घायल हो गए। 

पुलिस ने लोगों की मदद से शवों और घायलों को एंबुलेंस के जरिए डूंगरपुर अस्पताल पहुंचाया। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।