नाराज गुर्जर समाज भाजपा के साथ: सुखबीर जौनपुरिया बोले- गहलोत ने सचिन को बैठाया कोने में
भाजपा सांसद जौनपुरिया ने न सिर्फ प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला है बल्कि ये भी कहा कि सीएम गहलोत ने पायलट को कोने में बैठा दिया है। जिसके चलते गुर्जर समाज अब कांग्रेस नाराज है और भाजपा के साथ खड़ा है।
भीलवाड़ा | नाराज गुर्जर समाज अब भाजपा के साथ... ये कहना है भाजपा उपाध्यक्ष और टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर जौनपुरिया का।
भाजपा सांसद जौनपुरिया ने न सिर्फ प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला है बल्कि ये भी कहा कि सीएम गहलोत ने पायलट को कोने में बैठा दिया है।
जिसके चलते गुर्जर समाज अब कांग्रेस नाराज है और भाजपा के साथ खड़ा है।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि साल 2018 के विधानसभा चुनावों में गुर्जर समाज ने सचिन पायलट को भावी मुख्यमंत्री के तौर पर देखा और सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को जमकर वोट दिया।
इसका नतीजा रहा कि उन चुनावों में भाजपा से एक भी गुर्जर विधायक नहीं जीत पाया।
लेकिन जब मुख्यमंत्री बनने की बारी आई तो अशोक गहलोत आ गए और सचिन पायलट को कोने में बैठा दिया।
जौनपुरिया ने कहा कि पायलट को विधानसभा चुनाव बाद जब सीएम नहीं बनाया तब गुर्जर समाज के लोगों ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन दिया।
प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनावों के बाद से पायलट और गहलोत के बीच मतभेद चल रहा है।
लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा, क्योंकि पूरा गुर्जर समाज अब कांग्रेस से खफा है और भाजपा के साथ खड़ा है।
गौरतलब है कि राजस्थान में पिछले विधानसभा चुनावों के बाद से ही गहलोत और पायलट में वर्चस्व की लड़ाई बार-बार सामने आती रही है।
भले ही सचिन पायलट अपने मुंह से सीएम बनने की बात नहीं कह रहे हो, लेकिन बार-बार गहलोत के कामों को लेकर उन पर निशाना साधते रहे हैं। गहलोत और पायलट गुट के बीच छिड़ी जंग भी किसी से छिपी नहीं रही है।