IND vs AUS 2nd ODI: कंगारुओं से सीरीज जीत के लिए टीम इंडिया तैयार, रोहित की एंट्री से ईशान या सूर्या में किसे लगेगा झटका

जहां ये मैच कंगारुओं के लिए करो या मरो का होगा वहीं, टीम इंडिया के लिए सीरीज जीत का मौका होगा। बता दें कि, इस मैच से रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो रही है। ऐसे में टीम में से एक प्लेयर को बाहर जाना होगा। जिनमें दो असफल खिलाड़ियों के नाम सबसे ऊपर हैं।

नई दिल्‍ली | मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में कंगारुओं को मात देनी वाली टीम इंडिया रविवार को फिर से ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करेगी। 

3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल करने के बाद टीम इंडिया का लक्ष्य अब आज होने वाला दूसरा मैच भी जीतकर सीरीज पर कब्जा करना होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर स्टेडियम में होने जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो गई है।

टीम इंडिया ने पहले वनडे में 5 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. रोहित निजी कारणों के चलते पहला मैच नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह हार्दिक पंड्या टीम की कप्तानी संभाली थी।

कब शुरू होगा मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर 1ः30 बजे से खेला जाएगा। 

बारिश डाल सकती है खलल
अगर मौसम की बात की जाए तो आज विशाखापत्तनम के आसमान में पूरे दिन बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है और बारिश भी मैच में खलल डाल सकती है।

बारिश का अनुमान 80 प्रतिशत है जबकि 94 प्रतिशत उमस बने रहने की संभावना है। वहीं, दिन का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और रात में 23 डिग्री तक रहने का अनुमान है।


कैसा रहा है विशाखापत्तन का पिच
विशाखापत्तन के वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम की पिच सपाट है। ऐसे में यहां बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।

इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर 387 रन रहा है, जो टीम इंडिया ने ही वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। इ

स पिच पर अब तक 14 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 9 मैचों में जीत मिली है। 

रोहित की एंट्री से ईशान-सूर्या में किसे लगेगा झटका?
जहां ये मैच कंगारुओं के लिए करो या मरो का होगा वहीं, टीम इंडिया के लिए सीरीज जीत का मौका होगा। बता दें कि, इस मैच से रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो रही है।

ऐसे में टीम में से एक प्लेयर को बाहर जाना होगा। जिनमें दो असफल खिलाड़ियों के नाम सबसे ऊपर हैं।

पहला ईशान किशन और  दूसरा सूर्यकुमार यादव। अब देखना ये होगा कि इनमें से कौन बाहर होता है।
 
देखा जाए तो कई मौके दिए जाने के बाद भी ओपनर ईशान किशन एक भी अच्छी पारी नहीं खेल पाए है।

ऐसे में ईशान पर खतरा ज्यादा मंडरा रहा है। वहीं, सूर्यकुमार यादव के बल्‍ले से भी रन नहीं निकल रहे हैं, लेकिन टीम के पास चौथे स्थान के लिए सूर्या का रिप्लेसमेंट नहीं है।