सचिन पायलट पर अभी फैसला नहीं : कर्नाटक के कारण खत्म नहीं हो रहा है राजस्थान का नाटक, आज रंधावा जयपुर में मीटिंग लेंगे लेकिन पायलट जयपुर से बाहर

सचिन पायलट के अनशन के बाद कांग्रेस में उठे घमासान को शांत करने के लिए राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा आज जयपुर आ चुके हैं और तय शेड्यूल के मुताबिक आज दिनभर रंधावा कांग्रेस विधायकों से वन-टू-वन फीडबैक लेंगे.

sukhjindar singh randhava

Jaipur: 

सचिन पायलट के अनशन के बाद कांग्रेस में उठे घमासान को शांत करने के लिए राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा आज जयपुर आ चुके हैं और तय शेड्यूल के मुताबिक आज दिनभर रंधावा कांग्रेस विधायकों से वन-टू-वन फीडबैक लेंगे. 

रंधावा लगातार चार दिन जयपुर में रहने वाले हैं और दिल्ली से जिस तरह के संकेत उन्होंने दिए थे इसके बाद लग रहा था कि शायद जल्दी ही सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस में फैसला आ जाएगा.

लेकिन कोई भी एक्शन लेने से पहले रंधावा के सुर सबसे पहले बदल जाते हैं. जयपुर पहुंचकर ऐसे ही कुछ संकेत सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दिए हैं कि फ़िलहाल सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस में कोई फैसला नहीं आने वाला है

और एक बार के लिए फिर से सचिन पायलट को तारीख मिल चुकी है. 

रंधावा ने कहा कि कमलनाथ का कागज आपके पास है तो बताइए

जयपुर पहुंचे राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अब जो बयान दिया है वह और भी ज्यादा चौंकाने वाला है.पायलट के अनशन के बाद दिल्ली में लगातार चली बैठकों के दौर के बाद एक खबर सामने आई थी कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्दी ही राजस्थान आकर सचिन पायलट और अशोक गहलोत से बात करेंगे और राहुल गाँधी ने इस गुत्थी को सुलझाने के लिए खुद कमलनाथ को ये जिम्मेदारी दी है.

लेकिन आज सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस तरह की किसी भी बात पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है.

रंधावा ने मीडिया से कहा कि सचिन पायलट के मुद्दे में कमलनाथ का कोई दखल नहीं होगा. रंधावा ने आगे बोलते हुए कहा कि मैं प्रभारी हूँ तो मैं ही समाधान ढूंढूंगा.

कमलनाथ का कोई कागज़ हो तो बताइए. 


कर्नाटक के बहाने पायलट को लेट किया जा रहा है 

हालाँकि सुखजिंदर सिंह रंधावा आज वन-टू-वन फीडबैक लेने के लिए जयपुर आए है लेकिन माना तो ये जा रहा है कि इस वन-टू-वन फ़ीडबैक के बाद फिलहाल कोई भी फैसला नहीं होने वाला है. और एक बार फिर से सचिन पायलट को तारीख मिल चुकी है.

अगले महीने कर्नाटक राज्य में विधानसभा के लिए चुनाव होने है ऐसे में ऊपर से संकेत है कि चुनावों से पहले शायद ही पार्टी कोई फैसला सचिन पायलट को लेकर करे. 

क्या खुद का फीडबैक देने नहीं जाएंगे सचिन पायलट 

कांग्रेस विधायकों का फीडबैक लेने के लिए रंधावा जयपुर पहुँच चुके है और तय शेड्यूल की माने तो टोंक के विधायकों से आज फीडबैक लिया जाएगा.

सचिन पायलट खुद टोंक से विधायक है लेकिन वे खुद आज जयपुर नहीं रहेंगे. सचिन पायलट आज जयपुर से बाहर झुंझुनू के खेतड़ी में शहीद की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे. 

ऐसे में अब सवाल ये भी है कि सुखजिंदर सिंह रंधावा की फीडबैक मीटिंग में सचिन पायलट खुद शामिल होने पहुंचेंगे या फिर नहीं