घर से बाहर निकलने की मनाही: यहां दो समुदायों के बीच तनाव के बाद धारा 144 लागू, छोटी सी बात ने बिगाड़ दिया माहौल

यहां दो समुदायों के बीच तनाव के बाद धारा 144 लागू, छोटी सी बात ने बिगाड़ दिया माहौल
Ad

Highlights

राजस्थान के टोंक जिले के मालपुरा इलाके में रविवार शाम उत्पन्न हुआ तनाव अभी कम होता नजर नहीं आया है। जिसके चलते सोमवार को पुलिस ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है।

टोंक  | राजस्थान के टोंक जिले के मालपुरा इलाके में रविवार शाम उत्पन्न हुआ तनाव अभी कम होता नजर नहीं आया है। जिसके चलते सोमवार को पुलिस ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है।

आज पूरे मालपुरा क्षेत्र और आसपास के प्रभावित इलाकों में जिला प्रशासन ने आगामी आदेशों तक धारा 144 लागू कर कर दी है।

बिगड़े हालातो को देखते हुए पूरे क्षेत्र में पुलिस के साथ-साथ  आरएसी की कई बटालियन को भी तैनात कर दिया गया है।

इस मामले में पुलिस ने दस से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है और करीब इतने ही लोगों को डिटेन किया गया हैं। 

तो ये है पूरा मामला?

दरअसल, मालपुरा कस्बे में पुरानी तहसील क्षेत्र में कुछ बच्चे खेल रहे थे तभी वहां से समाज विशेष के कुछ युवक तेज स्पीड़ से बाइक दौड़ाते निकले तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें उलाहना दे दिया। 

बस इसी बात से गुस्साए समाज विशेष के करीब 50-60 युवक तलवारों और हथियारों से लैस होकर वहां आए और घरों में घुसकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों पर हमला कर दिया। स पर दो पक्षों में जमकर पथराव हो गया।

इस पत्थरबाजी में दो पुलिसवालों समेत डेढ़ दर्जन से ज्यादा महिला पुरुष घायल हुए हैं जिनका उपचार चल रहा है।

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालपुरा में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

गाड़ियों में आग लगाने के प्रयास

छोटी सी बात को लेकर बना बतंगड़ इतना ज्यादा फैल गया कि लोगों ने सात से आठ गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। कुछ वाहनों को आग लगाने के भी प्रयास किए गए। 

मालपुरा और आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन स्थिति कंट्रोल में नहीं हो पाई और हालातों पर काबू पाने के लिए आरएएसी को मौके पर बुलाया गया। 

टोंक जिले की कलक्टर चिन्यमी गोपाल का कहना है कि क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस-प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है।

इसी के साथ कलक्टर और एसपी ने क्षेत्र के लोगों से शांति बनाए रखने और बेहद जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है। 

Must Read: अमरनाथ यात्रियों की बस का एक्सीडेंट, कई घायल 

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :