किसानों की आय दोगुनी होने का दावा: राजे ने गिरिडीह में किया जनसभा को संबोधित, पीएम मोदी को आता है असंभव को भी संभव करना

वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी के लिए समर्थन मांगते कहा कि पीएम मोदी को एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनाना है, क्योंकि वे ही एक ऐसे नेता हैं जिन्हें असंभव को भी संभव करना आता है।

Vasundhara Raje at Giridih, Jharkhand

गिरिडीह । राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इन दिनों झारखंड में भाजपा के प्रचार-प्रसार में जोर-शोर से बिजी हैं। 

राजे झारखंड के विभिन्न जिलों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार और महागठबंधन पर लगातार हमला बोल रही हैं। 

इस बीच राजने ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वहां की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। 

इन तस्वीरों में राजे श्री पार्श्वनाथ पर्वत शृंखला में जैन समाज के पवित्र तीर्थ स्थल शिखर जी (मधुबन) भी पहुंची। 

राजे ने यहां दर्शन कर जैन मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज का आशीर्वाद भी लिया। 

गिरिडीह में जनसभा को किया संबोधित

आज राजे ने झारखंड में गिरिडीह में एक जनसभा को भी संबोधित किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नौ साल की उपलब्धियों की जमकर तारीफ की।

इसी बीच राजे ने गिरिडीह से कोडरमा तक फैले माइका उद्योग की तबाही और एक के बाद एक घोटालों का जिक्र कर हेमंत सरकार को भी निशाने पर ले लिया। 

पीएम मोदी को आता है असंभव को भी संभव करना

उन्होंने पीएम मोदी के लिए समर्थन मांगते कहा कि पीएम मोदी को एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनाना है, क्योंकि वे ही एक ऐसे नेता हैं जिन्हें असंभव को भी संभव करना आता है।

किया किसानों की आय दोगुनी होने का दावा

इसी के साथ राजे ने ये भी कहा कि पीएम मोदी का संकल्प था कि किसानों की आय दोगुनी हो और उन्होंने ये पूरा भी किया।

राजे ने बुधवार को झामुमो और कांग्रेस पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा था कि इन लोगों ने ही आप के मुंह की रोटी छीनी है।