बहुमत के बाद वसुंधरा राजे का पहला बयान: पीएम नरेंद्र मोदी को पहनाया जीत का ताज, तो क्या अब बनने जा रही सीएम
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी झालरापाटन से जीत दर्ज कर मीडिया के सामने अपनी खुशी को दर्शाया है। राजे ने भाजपा की इस जीत का ताज प्रधानमंत्री नरेंद्र के सिर बांधा है।
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार रिपीट होने के दावों उस समय धज्जियां उड़ गई जब प्रदेश में मतगणना के बाद भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल गया।
प्रदेश की इस सियासी लड़ाई में सीएम गहलोत के लगभग सभी मोहरे मात खा गए और जनता ने फिर से राज बदल दिया।
रूझानों में पूर्ण बहुमत मिलने की खुशी से भाजपा में मिठाईयां बांटी जा रही है तो कहीं ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी की गूंज सुनाई दे रही है।
इसी बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी झालरापाटन से जीत दर्ज कर मीडिया के सामने अपनी खुशी को दर्शाया है।
राजे ने भाजपा की इस जीत का ताज प्रधानमंत्री नरेंद्र के सिर बांधा है।
गौरतलब है कि दो बार सीएम रह चुकी वसुंधरा राजे के पास जबरदस्त सियासी अनुभव है और जनता में भी उनकी अच्छी पकड़ है।
भले ही भाजपा ने उन्हें चुनाव में सीएम फेस नहीं बनाया हो, लेकिन माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें तीसरी बार प्रदेश की कमान सौंप सकती है।
आपको बता दें कि सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना के बाद अब लगभग प्रदेश की पूरी स्थिति साफ हो चुकी है जिसमें भाजपा पूर्ण बहुमत की और है।
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी जनता का फैसला स्वीकार करते हुए आज शाम को राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने की घोषणा कर दी है।
गौरतलब है कि राजस्थान में 25 नवंबर को 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर मतदान हुआ था।