सबूत ला दो, मैं फांसी पर लटक जाऊंगा: बृजभूषण सिंह को आया गुस्सा, बोले- क्या मैं शिलाजीत की रोटी खाता था?
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहलवानों के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि क्या मैं शिलाजीत की रोटी खाता था ? ये लोग जंतर-मंतर पर चले जाएं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।
नई दिल्ली | देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले कई दिनों से चल रहे पहलवानों के धरना प्रदर्शन का घमासान जोरों पर पहुंच गया है।
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई और उनके इस्तीफे की मांग कर रहे भारतीय पहलवान धरना खत्म करने को तैयार नही हैं, तो वहीं अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह भी इस्तीफा देने को तैयार नहीं है।
इस गरमाते मामले को लेकर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों पर हमला बोला है।
उन्होंने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि, ’पहले ये कह रहे थे कि मैंने 100 बच्चों का यौन शोषण किया है। इसके बाद कहने लगे 1000 बच्चों का।
क्या मैं शिलाजीत की रोटी खाता था ?
पहलवानों के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि क्या मैं शिलाजीत की रोटी खाता था ?
ये लोग जंतर-मंतर पर चले जाएं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैंने कोई यौन उत्पीड़न नहीं किया।
जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवान राजनीति से प्रेरित हैं। इस आंदोलन के पीछे एक ही अखाड़ा और एक ही परिवार है।
पहलवान कांग्रेस और अन्य दूसरे दलों के खिलौने बन गए हैं। उनका मकसद मेरा इस्तीफा नहीं है।
इसी के साथ सिंह ने यह भी कहा है कि, मुझे खिलाड़ियों के परेशान करने के सबूत दिखाएं तो सही, मैं इस्तीफा दे दूंगा।
अगर मुझ पर लगे आरोप सही हुए तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा।