सावधानी का असर: देश में 14 मौत के बीच सामने आए कोरोना के 4,283 नए मामले, अब एक्टिव केस करने होंगे कम

देश में हर रोज मिल रहे कोरोना पॉजिटिवों की तो देश में आज यानि सोमवार को कोरोना 4 हजार 282 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इसी दौरान 6037 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं।

Covid 19

नई दिल्ली | भारत में पिछले दो-तीन दिन से कोरोना संक्रमण के नए मामले कुछ कम दर्ज किए जा रहे है, लेकिन अभी भी इसका कहर बरकरार है। 

कोरोना से होने वाली मौतों पर अभी भी लगाम नहीं लग पाई है और पिछले 24 घंटे के दौरान 14 लोगों की मौत होना सामने आया है। 

अगर बात की जाए देश में हर रोज मिल रहे कोरोना पॉजिटिवों की तो देश में आज यानि सोमवार को कोरोना 4 हजार 282 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इसी दौरान 6037 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं।

बता दें कि इससे पहले रविवार को देश में कोरोना के 5 हजार 874 नए केस सामने आए थे और 25 लोगों की मौत दर्ज हुई थी।

राहत की बात ये भी देखी गई है कि सोमवार को देश में 25 दिन बाद 5 हजार से कम नए केस दर्ज किए गए हैं।

सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या भी कम होने लगी है। 

मौजूदा समय में देश में 47 हजार 246 कोरोना मरीज है। ऐसे में कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 4,43,70,878 हो गई।

इसी के साथ सोमवार को दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.92 प्रतिशत रही तो वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 4 प्रतिशत दर्ज की गई।

इसके अलावा राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोरोना टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।