भाजपा ने साधा निशाना: जोधपुर में महिला की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी, एक हाथ भी गायब
जोधपुर जिले में एक महिला की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। जोधपुर तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह नगर है। ऐसे में यहां इस तरह की वारदात सामने आने के बाद विपक्षी भाजपा ने एक बार फिर से गहलोत सरकार को कानून व्यवस्था में फेल बताया है।
जोधपुर | प्रदेश के जोधपुर जिले में एक महिला की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।
राजस्था में लगातार महिला अपराधों के मामले सामने आ रहे है और जोधपुर तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह नगर है।
ऐसे में यहां इस तरह की वारदात सामने आने के बाद विपक्षी भाजपा ने एक बार फिर से गहलोत सरकार को कानून व्यवस्था में फेल बताया है।
गौरतलब है कि हाल ही के दिनों में जोधपुर से लगातार सनसनीखेज घटनाएं सामने आ रही है। पहले यूनिवर्सिटी कैंपस में नाबालिग से गैंगरेप, फिर महामंदिर इलाके में एक युवक पर हथियारों से लैस दिनदहाड़े हमला और अब रविवार को शास्त्रीनगर इलाके में महिला की सिर कटी लाश।
पुलिस के अनुसार, जिले के शास्त्रीनगर इलाके में सिर कटी महिला का शव रेलवे ट्रेक के पास मिला है।
महिला ने सलवार सूट पहन रखा और उसकी उम्र करीब 30 बताई जा रही है।
महिला के धड़ से कुछ कदम दूर ही पटरी के दूसरी तरफ उसका कटा हुआ सिर भी मिल गया है, लेकिन महिला का एक हाथ गायब है।
पुलिस आसपास केे इलाके में महिला के हाथ की तलाश कर रही है। पुलिस ने महिला के शव को एमडीएम मॉर्च्युरी में रखवाया है।
मौके पर शास्त्रीनगर थाना इंचार्ज जोगिंदर सिंह चौधरी की टीम के साथ एफएसएल और डॉग स्क्वाड छानबीन कर रहे हैं।
पुलिस टीम यह पता लगाने में जुटी हुई है कि महिला की कहीं और हत्या कर शव को यहां लाकर तो नहीं फेंका गया है।
पुलिस ने महिला के मर्डर से भी इनकार नहीं किया है। साथ ही इसकी भी जांच हो रही है कि कहीं महिला ट्रेन की चपेट में तो नहीं आई है।
पुलिस के कहना है कि ये तो पोस्टमॉर्टम से साफ हो जाएगा कि महिला ट्रेन से कटी या फिर उसकी हत्या की गई है।
भाजपा ने गहलोत सरकार को लिया निशाने पर
जोधपुर में सामने आई इस सनसनीखेज घटना को लेकर भाजपा ने गहलोत सरकार को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया है कि-