काल बनकर आया ट्रक: सालासर धाम धोक लगाने जा रहे पैदल श्रद्धालुओं को कुचला, 2 की मौत, दो का इलाज जारी
शनिवार सुबह रावतसर में मेगा हाइवे सरदारशहर रोड पर गांव बरमसर के पास हुआ बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, हरियाणा के ऐलनाबाद से ये भी श्रद्धालु सालासर बाजाजी के धोक लगाने पैदल जा रहे थे।
हनुमानगढ़ | Hanumangarh Accident: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां सालासर पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को एक ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में 2 की मौत और दो घायल है।
ये हादसा शनिवार सुबह रावतसर में मेगा हाइवे सरदारशहर रोड पर गांव बरमसर के पास हुआ बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा के ऐलनाबाद से ये भी श्रद्धालु सालासर बाजाजी के धोक लगाने पैदल जा रहे थे।
तभी शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे जब गांव बरमसर के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सभी को कुचल दिया।
इन श्रद्धालुओं को कुचलता हुआ ट्रक आगे चल रहे डम्पर से जा टकराया और पलट गया।
इस हादसे में प्रहलाद (45) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मनोज (38) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
हादसे में गंभीर रूप से घायल मनजीत और विक्रम का अस्पताल में इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और घायलों को संभाला। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को सडक़ से हटाकर यातायात सुचारू कराया।
पुलिस के अनुसार, हादसे में मृतक और घायल श्रद्धालु हरियाणा के ऐलनाबाद क्षेत्र के निवासी हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद स्थानीय राजकीय अस्पताल से जिला अस्पताल हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया।